RJS-TJAPS KBSK'S webinar to be held in association with Consumer Online Foundation - " Insurance sector in India- How consumer friendly is it ?" #rjspositivemedia.
RJS-tjaps kbsk webinar to be held in association with Consumer Online Foundation - " Insurance sector in India- How consumer friendly is it ?"
In the elixir of freedom
RJS family will pay tribute to Vivekananda, Pingali Venkaiah, Dr.Vidhanchandra Rai and Abdul Hameed.
New Delhi. Insurance sector in India -How consumer friendly is it ? . RJS-TJAPS KBSK in association with Consumer Online Foundation (COF) will organize the seventy seventh national webinar of the elixir of freedom on Sunday, July 3, 2022, on this topic. It will pay tribute to Swami Vivekananda and Pingali Venkaiah on their death anniversary and on the birth anniversary of Dr. Vidhanchandra Rai and Abdul Hameed.
Giving information about this, Uday Kumar Manna, National Convener of Ram Janaki Sansthan, RJS, told that after paying tribute to the great men in the webinar, there will be a talk on "How is the insurance sector in India-consumer friendly?" There will be a dialogue on the topic. Insurance policy holders will be informed about the details of the claim process and the terms and conditions. Like how to claim for life insurance, health insurance, motor insurance, property insurance, travel insurance? In this a special quiz is organized with the participants from all over the country. In this, Saurabh Mishra, Joint Secretary, Government of India, Ministry of Finance will deliver the chief guest address, while MN Sarma, former Chairman and Managing Director of United India Insurance Company Limited will deliver keynote Address and Kuljit Kaur, Secretary General of All India Women's Conference will be the guest speaker.
Praful D Seth, Vice Chairman, Patient Safety and Access Initiative India Foundation will deliver presidential Address and Opening Remarks will be presented by internationally renowned consumer policy expert Prof. Bejon Kumar Misra, Founder Director Consumer Online Foundation, the Co-Organizer of the Webinar. Advocate Sudip Sahu will moderate the webinar.
Anyone may join the webinar on Zoom Link . Meeting ID: 87932593131,
Passcode: 940901 .
.3rd July on Sunday at 11 AM. Tribute meeting will start at quarter to eleven.
RJS National Convenor Uday Manna told that on 6th August 2022, the main honor ceremony to be held in DMA Auditorium, Delhi, the festival of the nectar saga of independence - a positive India-Uday Yatra and nectar meetings will be organized from 6th July 2022 regarding Jaihind jaiBharat. . In this, RJS family is actively preparing for participation. In this regard, a video of teacher and poetess Vijay Laxmi has been presented on YouTube for viewing yesterday in Chhara's Government School, Haryana.
कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन के सहयोग से होगा आरजेएस वेबिनार- "भारत में बीमा क्षेत्र-उपभोक्ता के अनुकूल कैसे है?"
आजादी की अमृत गाथा में
विवेकानन्द, पिंगली वेंकैया, विधानचंद्र राय और अब्दुल हमीद को आरजेएस फैमिली देगी श्रद्धांजलि.
नई दिल्ली। भारत में बीमा क्षेत्र-उपभोक्ता के अनुकूल कैसे है? इस विषय पर कंज्यूमर ऑनलाइन फाउंडेशन(सीओएफ) के सहयोग से आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके द्वारा रविवार 3 जुलाई 2022 को आजादी की अमृत गाथा का सतहत्तरवां राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वामी विवेकानंद और पिंगली वैंकैया की पुण्यतिथि और विधानचंद्र राय तथा अब्दुल हमीद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी जाएगी ।
इस बात की जानकारी देते हुए राम जानकी संस्थान ,आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि वेबिनार में महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद "भारत में बीमा क्षेत्र-उपभोक्ता के अनुकूल कैसे है?" विषय पर संवाद होगा। बीमा पॉलिसी धारकों को दावा प्रक्रिया के विवरण तथा शर्तें तथा निबंधन की जानकारी दी जाएगी। जैसे जीवन बीमा ,स्वास्थ्य बीमा मोटर बीमा ,संपत्ति बीमा ,यात्रा बीमा के लिए दावा कैसे करें ? इसमें देशभर से जुड़े प्रतिभागियों के साथ विशेष प्रश्नोत्तरी आयोजित है। इसमें वित्त मंत्रालय भारत सरकार में संयुक्त सचिव सौरभ मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि संबोधन देंगे वहीं यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एम एन सरमा मुख्य वक्ता और ऑल इंडिया विमेन्स कॉन्फ्रेंस की सेक्रेटरी जनरल कुलजीत कौर अतिथि वक्ता होंगी।इसमें अध्यक्षीय संबोधन
पेशन सेफ्टी एंड ऐक्सेस इनीशिएटिव इंडिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल डी सेठ और ओपनिंग रिमार्क्स अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कंज्यूमर पाॅलिसी विशेषज्ञ प्रो.बेजाॅन कुमार मिश्रा देंगे। वेबिनार का संचालन एडवोकेट सुदीप साहू करेंगे।
पाठकगण ज़ूम लिंक से मीटिंग आईडी: 87932593131,
पासकोड:940901से 3 जुलाई रविवार को सुबह 11 बजे से जुड़ सकते हैं। श्रद्धांजलि सभा पौने ग्यारह बजे से प्रारंभ होगी।
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि 6 अगस्त 2022 को डीएमए सभागार, दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य सम्मान समारोह आजादी की अमृत गाथा का महोत्सव - जयहिंदजयभारत को लेकर 6 जुलाई 2022 से आजादी की सकारात्मक भारत -उदय यात्रा और अमृत बैठकें आयोजित की जाएंगी। इसमें आरजेएस फैमिली बढ़चढ़ कर भागीदारी की तैयारी में लगी है। इस संबंध में कल हरियाणा स्थित छारा के सरकारी स्कूल में शिक्षिका और कवयित्री विजय लक्ष्मी की विडियो अवलोकनार्थ यूट्यूब पर प्रस्तुत किया गया है।
उदय मन्ना
संयोजक
9811705015.
8368626368.
rjspositivemovement@gmail.com
Comments
Post a Comment