23 मार्च शहीद दिवस पर आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली की 26 मार्च से माउंट आबू यात्रा का बैनर लांच.दिल्ली, गुजरात और पटना से होगी छः दिवसीय माउंट आबू की सकारात्मक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा ।

23 मार्च शहीद दिवस पर आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली की 26 मार्च से माउंट आबू यात्रा का बैनर लांच.
दिल्ली, गुजरात और पटना से होगी छः दिवसीय माउंट आबू की सकारात्मक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा 
नई दिल्ली। 
 "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशां होगा। शहीद दिवस 23 मार्च को शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर रामजानकी संस्थान, आरजेएस की पाॅजिटिव मीडिया व फैमिली  श्रद्धांजलि दी और राजगुरु व सुखदेव की स्मृति को नमन् किया। इसमें शहीद भगतसिंह ब्रिगेड के दिल्ली राज्य प्रभारी दलजीत सिंह , आजादी की‌ अमृत गाथा 142 के सह-आयोजक सुरजीत सिंह दीदेवार, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा,प्रखर वार्ष्णेय व साथी शामिल हुए। आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि 
 दीदेवार जीवन ज्योति में आरजेएस की दिल्ली, गुजरात और पटना से 26 मार्च 2023 से छे दिवसीय माउंट आबू यात्रा का बैनर  और आजादी की‌ अमृत गाथा पुस्तक के पोस्टर का लोकार्पण मुख्य अतिथि राजयोगिनी बी के सुनीता दीदी ने किया। कार्यक्रम में राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों गोपाल भाई भट्ट, सागरमल गोपा और अंजना देवी चौधरी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।
इस कार्यक्रम में बीके सुशांत भाई, दीपचंद माथुर, डा.हरिसिंह पाल , सुरजीत सिंह दीदेवार, राजेंद्र सिंह कुशवाहा,इशहाक खान,आर एस सुंदरम,आकाश श्रीवास्तव,प्रशांत यादव, खुश्बू ,प्रताप श्रीवास्तव ,और राजेश‌ सूद आदि शामिल हुए।सभी सम्मानित सदस्यों ने अपने सकारात्मक विचारों को आरजेएस के मंच पर प्रस्तुत किया । वर्चुअली
 वेबिनार में जुड़े प्रांजल श्रीवास्तव,प्रेम प्रभा झा, ओमप्रकाश झुनझुनवाला, आकांक्षा,मयंक और बिंदा मन्ना जुड़े।
कार्यक्रम में‌ सफल मंच संचालन करगिल योद्धा  मेजर प्राची गर्ग ने किया और आरजेएस ऑब्जर्वर‌ दीपचंद माथुर ने सभी का और आरजेएस की टेक्निकल टीम को धन्यवाद  दिया । कार्यक्रम की खासियत रही कि आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग का डेमो प्रस्तुत किया गया। इस प्रयोग को  पूरी माउंट आबू की सकारात्मक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक यात्रा और बैठकों के दौरान सोशल मीडिया पर निरंतर प्रसारित किए जायेंगे। 
श्री मन्ना ने कहा कि बैशाखी पर्व पर 14 अप्रैल से‌ चिन्मय मिशन,पटियाला पंजाब के आचार्य स्वामी माधवानन्द जी के सानिध्य में सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा दिल्ली से पटियाला जाएगी।
श्री मद्भागवत गीता पर आधारित आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य अतिथि स्वामी जी का सानिध्य आरजेसिएन्स भाई-बहनों को पूर्व में मिल चुका है। इसके अलावा हाल ही में श्री अन्न: मिलेट्स आहार से आरोग्य विषय में पार्ट 1 विषय पर सफल वेबिनार के बाद अब आगामी रविवार 26 मार्च की सुबह 11 बजे श्री अन्न : मिलेट्स आहार से आरोग्य का दूसरा भाग ज़ूम पर प्रोफेसर बिजाॅन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। 

उदय मन्ना
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक
8368626368,
9811705015.

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.