RJS के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन में आध्यात्मिकता का योग बनी ब्रह्मकुमारीज,माउंट आबू यात्रा, आरजेएस का नया प्रकल्प अध्ययन प्रवास विजन-2025 शुरू. बैशाखी पर्व से चिन्मय मिशन पटियाला पंजाब यात्रा के बैनर का लोकार्पण 9 अप्रैल को। 6अगस्त 2023 को दिल्ली में आजादी की अमृत गाथा -150 के अंतर्गत जयहिंदजयभारत राष्ट्रीय कार्यक्रम की 1 अप्रैल से होगी तैयारी . #rjspositivemedia
RJS के सकारात्मक आंदोलन में आध्यात्मिकता का योग बनी ब्रह्मकुमारीज,माउंट आबू यात्रा, आरजेएस का नया प्रकल्प अध्ययन प्रवास विजन-2025 शुरू.
आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया की ब्रह्मकुमारीज,माउंट आबू यात्रा के बाद ,चिन्मय मिशन, पटियाला की 14 अप्रैल से यात्रा ,बैनर लांच रविवार 9 अप्रैल को
ब्रह्मकुमारीज आश्रम, माउंट आबू और चिन्मय मिशन , पटियाला के सकारात्मक विचारों को पाॅजिटिव मीडिया का स्वैच्छिक समर्थन
के सानिध्य में बैशाखी पर्व से पटियाला पंजाब की आरजेएस भारत उदय सकारात्मक यात्रा का होगा श्रीगणेश
नई दिल्ली ।(आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया रिपोर्ट -उदय कुमार मन्ना)
ब्रह्मकुमारीज, माउंट आबू राजस्थान के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक बी के सुशांत भाई व पीआरओ बीके कोमल भाई की प्रेरणा से 26 मार्च से शुरू माउंट आबू यात्रा 31 मार्च को संपन्न हो गई।
नौ सदस्यीय आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया फैमिली की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा उदय कुमार मन्ना के नेतृत्व व बीके पल्लवी बहन के गाइडेंस में
5 राज्यों (उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा,राजस्थान और गुजरात) की सकारात्मक यात्रा बन गई।
प्रांजल श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से शामिल, सुरजीत सिंह दीदेवार ,नीरज सोनी और उदय कुमार मन्ना शाहदरा से , दिल्ली स्टेशन से दीपचंद माथुर व राजेन्द्र उपाध्याय वहीं डा हरि सिंह पाल,डा पुष्पा पाल और आकाश श्रीवास्तव दिल्ली कैंट से योगा एक्सप्रेस में शामिल हुए। सभी सकारात्मक लेखकों व पत्रकारों ने हरियाणा और राजस्थान की धरती को नमन् करते हुए 27 मार्च 2023 को आबू रोड स्टेशन पहुंचे,फिर ब्रह्मकुमारीज आश्रम का बैकुंठ,मनमोहिनी कांप्लेक्स, विश्राम स्थल बना। आत्मा और परमात्मा को जानने की जिज्ञासा शांत हुई। राजयोग मेडिटेशन (ध्यान) को समझने का मीडिया टीम ने प्रयास किया।
मेडिटेशन पर चार सत्र आयोजित हुए। यहां ब्रह्म लोक में बीके शुभांगी बहन और बीके कृष्णा बहन
ने आत्मा की स्थिति और राजयोग मेडिटेशन पर प्रकाश डाला वहीं बीके चंदा दीदी ने आत्मा से परमात्मा के साक्षात्कार का सहज ,सरल व सुबोध तरीके बताए।
विश्व कल्याणी भवन में बीके चंदा दीदी ने आत्मा से परमात्मा के साक्षात्कार पर प्रकाश डाला।
शांति वन में निश्चित समय में
जलपान, और प्रीति भोज
शांतचित्त होकर सात्विक प्रसाद ग्रहण करना एक नियम है। शिव बाबा के भंडार में समर्पण, सहयोग और सेवा का अद्भुत समन्वय स्थापित है। गोल्डी गिफ्ट परिसर में ब्रह्मकुमारीज के वस्तुओं की प्रदर्शनी भी है। स्वास्थ्य विभाग में बीमारियों के इलाज की व्यवस्था है।
बीके आश्रम का परिवहन विभाग की जितनी तारीफ की जाए कम है। परिसर और परिसर के बाहर आगंतुकों की सेवा में रत हैं।
डायमंड हाॅल में 25हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
बनास नदी तीरे नया ज्ञान परिसर मानसरोवर , रसायन मुक्त कृषि तपोवन , गौशाला आदि को देखकर प्रकृति प्रेम
की प्रेरणा जागृत होती है।
अरावली पर्वत श्रृंखला के माउंट आबू यात्रा पर
पांडव भवन में योग साधना कक्ष-बाबा का कमरा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी, यूनिवर्सल पीस हाॅल आदि का भ्रमण हुआ। ब्रह्म कुमारीज संगठन के जे. वाटमल ग्लोबल हॉस्पिटल,तपोवन, गौशाला, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,पीस पार्क सहित गांधी वाटिका नक्की झील, देलवाड़ा मंदिर आदि स्थलों का दौरा हुआ।
इस बीच पाॅजिटिव मीडिया टीम को नवरात्रि में गुजरात में बनासकांठा के पालमपुर स्थित अंबाजी मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
30 मार्च की रात ब्रह्मकुमारीज आश्रम से आबू रोड स्टेशन आकर आश्रम एक्सप्रेस में रेल यात्रा हुई और सुबह दिल्ली वापसी हो गई।
सभी सम्मानित सदस्यों ने
ब्रह्मकुमारीज संगठन के आध्यात्मिक व सकारात्मक विचारों को अपने अपनों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इसी के मद्देनजर 2 अप्रैल को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसका यूट्यूब पर लाईव प्रसारण होगा। 14 अप्रैल से चिन्मय मिशन, पटियाला के आचार्य स्वामी माधवानन्द जी के सानिध्य में बैशाखी पर्व से चिन्मय मिशन,पटियाला की ओर सांस्कृतिक व आध्यात्मिक यात्रा प्रारम्भ हो जाएगी जो 17 अप्रैल तक जारी रहेगी। इस यात्रा के बैनर का लोकार्पण रविवार 9 अप्रैल को किया जाएगा।
उदय कुमार मन्ना
आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक
8368626368.
Comments
Post a Comment