कुशवाहा संघ जमशेदपुर के कार्यकारी अध्यक्ष बने शिव कुमार भक्त जी. #rjspositivemedia

कुशवाहा संघ जमशेदपुर के कार्यकारी अध्यक्ष बने शिव कुमार भक्त जी.
जमशेदपुर। कार्यकारी समिति कुशवाहा संघ जमशेदपुर की एक बैठक आज दिनांक 30अप्रैल 2023 को संघ कार्यालय में संपन्न हुई ।कार्यकारी समिति के उपस्थित सदस्यों ने आम सहमति से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शिव कुमार भक्त जी का चयन किया। दिनांक 7 मई2023 को होने वाली आमसभा की तिथि बढ़ाने पर निर्णय किया गया ताकि समाज की जो अपेक्षा है कि पूर्व कमेटी  ने आय व्यय नहीं दी है उसे समिति पूर्ण कराएं एवं पूर्व के पदाधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक सहयोग की मांग करने का निर्णय लिया गया।सदस्यता पुस्तिका एवं अन्य कागजात जो पूर्व की कमिटी से लिया जाना है ।।पूर्व कमेटी कार्यकारी समिति के समक्ष यथाशीघ्र देने का कार्य  करें। ताकि कार्यकारी समिति आम सभा पर निर्णय ले सके। बैठक में नवल किशोर प्रसाद ,परमेश्वर प्रसाद, संजय कुमार चंद्रमा सिंह रामकुमार सिंह, आर एन भक्ता ,अनूप कुमार सिंह, राम प्रकाश सिंह ,रामकुमार ,के पी सिंह सदस्य उपस्थित थे

RJS POSITIVE MEDIA
8368626368

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.