आरजेएस पीबीएच की दो-दिवसीय सकारात्मक प्रबोधन कार्यशाला दो और तीन सितंबर को. प्रोफेसर संजय द्विवेदी दो सितंबर को सायं 4 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

आरजेएस पीबीएच की ऑनलाइन सकारात्मक प्रबोधन कार्यशाला दो और तीन सितंबर को.
आरजेएस पीबीएच कार्यशाला का दो सितंबर को सायं 4 बजे ऑनलाइन उद्घाटन प्रो.(डा.) संजय द्विवेदी करेंगे।
नई दिल्ली ।
मीडिया में फेक और झूठे नॉरेटिव्स जानने समझने और सकारात्मक पत्रकारिता को बल देने के लिए आरजेएस पीबीएच की प्रबोधन कार्यशाला एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है। आरजेएस के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन से आठ सालों से जुड़े टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले अतिथियों का स्वागत करेंगे। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव मीडिया ब्रॉडकास्टिंग हाउस आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आगामी दो और तीन सितंबर 2023 को सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक दो दिवसीय ऑनलाइन प्रबोधन कार्यशाला का उद्घाटन प्रोफेसर(डॉ.) संजय द्विवेदी पूर्व महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली और प्रोफेसर- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एमसीयू भोपाल,करेंगे।
 दो और तीन सितंबर को कार्यशाला में पत्रकारिता के महारथी भी  संबोधन देंगे ।
कार्यशाला को पूर्व प्रमुख सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन, राजस्थान विश्वविद्यालय , प्रोफेसर संजीव भानावत, पूर्व आईटी ऑफिसर भारत सरकार निखिलेश मिश्रा, दूरदर्शन संवाददाता धीरज कुमार , आकाशवाणी समाचार वाचक निशिथ कुमार, लेखक पत्रकार एस एस  डोगरा और आरजेएस पीबीएच प्रवक्ता कवि अशोक कुमार मलिक संबोधन देंगे। कार्यशाला में आरजेएस पीबीएच के पैनलिस्टों सहित आरजेएस पीबीएच फैमिली और स्वतंत्र पत्रकार जुड़ेंगे। ज़ूम कार्यक्रम का मीटिंग आईडी: 834 2506 7245 और पासकोड: 671429 है।
 
 Positive awareness workshop of RJS PBH on 2nd and 3rd September.
 RJS PBH workshop will be inaugurated by Prof. (Dr.) Sanjay Dwivedi.

 New Delhi .
 The awareness workshop of RJS PBH is going to prove to be a milestone to know and understand the fake and false narratives in the media and to emphasize positive journalism.  TJAPS KBSK Secretary Somen Kole, who has been associated with RJS's Positive Bharat-Uday movement for eight years, will welcome the guests.  Uday Kumar Manna, founder of Ram Janki Sansthan Positive Media Broadcasting House RJS PBH, New Delhi told that on coming 2nd and 3rd September 2023 from 4:00 pm to 6:00 pm two day online Orientation workshop will be inaugurated by Professor (Dr.) Sanjay Dwivedi Former  Director General, Indian Institute of Mass Communication, New Delhi and Professor - Journalism and Mass Communication, MCU, Bhopal.
  In the workshop on 2nd and 3rd September, experts in journalism will also address.
 Former Head Center for Mass Communication, University of Rajasthan, Professor Sanjeev Bhanawat, Former IT Officer Government of India Nikhilesh Mishra, Doordarshan Correspondent Dheeraj Kumar, Akashwani News Reader Nishith Kumar, Writer- Journalist SS Dogra and RJS PBH Spokesperson Poet Ashok Kumar Malik will address the workshop .  RJS PBH family , Freelance journalists and Youtubers will join the workshop along with RJS PBH panellists.  The meeting ID of the Zoom program is: 834 2506 7245 and the passcode is: 671429.
 
 Uday Manna
 Founder RJS PBH
 8368626368

Comments

Popular posts from this blog

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

आत्महत्या रोकथाम दिवस पर विश्व भारती योग संस्थान के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार आयोजित.

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।