वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी को विनम्र श्रद्धांजलि- #rjspbh

वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री अनूप चौधरी को विनम्र श्रद्धांजलि.
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्री अनूप चौधरी  सांसारिक यात्रा पूर्ण करके 25 मार्च  को प्रभु के चरणों में लीन हो गए।  दिवंगत अनूप चौधरी के अंतिम संस्कार   27 मार्च को रोहतक  में    भावपूर्ण विन्रम श्रद्धांजलि  देने को लिए अनेकों पत्रकार शामिल हुए ।


स्वर्गीय अनूप चौधरी जी पैतृक स्थान  बालंद रोहतक के निवासी रहे उनका कर्म क्षेत्र फरीदाबाद से सम्पन्न किया ।
जिसमें मुख्यत मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय राठी , वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय  महामंत्री नरेंद्र भंडारी , राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना,  चंडीगढ़ के पत्रकार  बलदेव मल्होत्रा और फरीदाबाद से आए पत्रकार राकेश कश्यप अजय चौधरी संदीप सिद्धार्थ विजेंद्र अहलावत, अजय वर्मा, दीपक शर्मा, सतबीर सरवारी ,अजयदीप अन्य शामिल होकर दिवंगत आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए प्रार्थना करते  हुए भावभीनी विदाई दी।
पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी  वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

RJS PBH -RJS POSITIVE MEDIA 

Comments

Popular posts from this blog

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

प्रबुद्ध समाजसेवी रमेश बजाज की प्रथम पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप व भंडारे का आयोजन। #rjspbhpositivemedia

Population Growth for Sustainable Future was organised by RJS PBH on 7th July2024.