धन्य नाकरा के उम्दा खेल की बदौलत वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादेमी 29 रनों से जीती।मिल रही बधाइयां. #rjspositivemedia

धन्य नाकरा के उम्दा खेल की बदौलत वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादेमी 29 रनो से जीती। #rjspositivemedia नई दिल्ली।अंडर 15 जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मार्डन स्कूल ग्राउंड पर वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादेमी ने 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जिसमें धन्य नकारा ने 77 रनो की महत्त्वपूर्ण पारी खेलते हुए टीम ओ सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। जवाब मे उदयभान लायंस अकेडमी 144 रन बनाकर आउट हो गई। धन्य नकारा को मैन आफ द मैच चुना गया। वेस्ट अकेडमी ने 29 रनो से जीत हासिल की।