आरजेएस पीबीएच की दो-दिवसीय सकारात्मक प्रबोधन कार्यशाला दो और तीन सितंबर को. प्रोफेसर संजय द्विवेदी दो सितंबर को सायं 4 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
आरजेएस पीबीएच की ऑनलाइन सकारात्मक प्रबोधन कार्यशाला दो और तीन सितंबर को. आरजेएस पीबीएच कार्यशाला का दो सितंबर को सायं 4 बजे ऑनलाइन उद्घाटन प्रो.(डा.) संजय द्विवेदी करेंगे। नई दिल्ली । मीडिया में फेक और झूठे नॉरेटिव्स जानने समझने और सकारात्मक पत्रकारिता को बल देने के लिए आरजेएस पीबीएच की प्रबोधन कार्यशाला एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है। आरजेएस के सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन से आठ सालों से जुड़े टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले अतिथियों का स्वागत करेंगे। राम जानकी संस्थान पॉजिटिव मीडिया ब्रॉडकास्टिंग हाउस आरजेएस पीबीएच के संस्थापक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि आगामी दो और तीन सितंबर 2023 को सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक दो दिवसीय ऑनलाइन प्रबोधन कार्यशाला का उद्घाटन प्रोफेसर(डॉ.) संजय द्विवेदी पूर्व महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली और प्रोफेसर- जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन एमसीयू भोपाल,करेंगे। दो और तीन सितंबर को कार्यशाला में पत्रकारिता के महारथी भी संबोधन देंगे । कार्यशाला को पूर्व प्रमुख सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन, राजस्थान विश्वविद्य...