आरजेएस पीबीएच वेबिनार में उस्ताद असगर हुसैन ने संकल्प दिलाया-"सकारात्मक बनें देखें और करें भी".मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से संगीत पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार- संगीत में है खुशी के ग्रंथिरस (हैप्पी हार्मोन्स) #rjspbh
आरजेएस पीबीएच वेबिनार में उस्ताद असगर हुसैन ने संकल्प दिलाया-"सकारात्मक बनें देखें और करें भी". मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से संगीत पर आरजेएस पीबीएच वेबिनार- संगीत में है खुशी के ग्रंथिरस (हैप्पी हार्मोन्स) नई दिल्ली । आरजेएस पॉजिटिव मीडिया और आरजेएस पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (पीबीएच) के संस्थापक और राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना द्वारा आयोजित आज के राष्ट्रीय वेबिनार का विषय था "संगीत से खुशी के ग्रंथिरस(हार्मोन्स) निकलते हैं । वेबिनार की मेजबानी शिक्षाविद् और संस्थापक, मुनि इंटरनेशनल स्कूल, मोहन गार्डन,नई दिल्ली डा अशोक कुमार ठाकुर द्वारा की गई। उन्होंने सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन को इतिहास गढ़ने की कवायद बताई। वेबिनार में मुख्य अतिथि, डॉ.देवेंद्र वर्मा 'ब्रजरंग', महानिदेशक, राष्ट्रीय संगीतालय परिवार थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद असगर हुसैन साहब, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली घराना के प्रसिद्ध वायलिन वादक ने की । और अन्य विशिष्ट अतिथियों में शामिल हुए - रितेश मिश्रा, बॉलीवुड गायक, डॉ. भास्कर झा, निदेशक, स्वरवेणी संगीत गुरुकुल, वीणा विशेष...