वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।
वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे। नई दिल्ली। वर्द्धमान प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से अभिभावकों सहित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का भी मन मोह लिया। बडी पंचायती धर्मशाला,(बेरी वाली धर्मशाला), कूंचा पातीराम, सीताराम बाजार, चावड़ी बाजार, दिल्ली में गणपति वंदना, मां सरस्वती स्तुति के साथ साथ बच्चों ने आपसी भाईचारे, महात्मा गांधी के तीन बंदरों के संदेशो के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत की जबरदस्त मिसाल कायम की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने कहा,कि छोटे बच्चों के जीवन की प्रेरणा का संचार माता पिता के बाद गुरु द्वारा निर्धारित किया जाता है,जो इन मासूम बच्चों में प्रिंसिपल मीनाक्षी नितेश भार्गव अपने स्टाफ के साथ मिलकर दे रहे हैं। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा शर्मा (को-फाउंडर, लक्ष्मीबाई ट्रेर्निंग इंस्टीट्यूट), पंडित सौरभ मिश्रा (सदस्य,राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ),पवन दीक्षित(प्रबुद्ध समाजसेवी)ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्र गान के साथ साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।