Posts

Showing posts from December, 2024

वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे।

Image
वार्षिकोत्सव में झूम के थिरके नन्हे बच्चे। नई दिल्ली। वर्द्धमान प्ले स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से अभिभावकों सहित कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का भी मन मोह लिया। बडी पंचायती धर्मशाला,(बेरी वाली धर्मशाला), कूंचा पातीराम, सीताराम बाजार, चावड़ी बाजार, दिल्ली में गणपति वंदना, मां सरस्वती स्तुति के साथ साथ बच्चों ने आपसी भाईचारे, महात्मा गांधी के तीन बंदरों के संदेशो के अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत की जबरदस्त मिसाल कायम की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा ने कहा,कि छोटे बच्चों के जीवन की प्रेरणा का संचार माता पिता के बाद गुरु द्वारा निर्धारित किया जाता है,जो इन मासूम बच्चों में प्रिंसिपल मीनाक्षी नितेश भार्गव अपने स्टाफ के साथ मिलकर दे रहे हैं। कार्यक्रम में श्रीमती सीमा शर्मा (को-फाउंडर, लक्ष्मीबाई ट्रेर्निंग इंस्टीट्यूट), पंडित सौरभ मिश्रा (सदस्य,राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ),पवन दीक्षित(प्रबुद्ध समाजसेवी)ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम और राष्ट्र गान के साथ साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Dr Madan Kataria,Laughter Yoga Founder's 69th Birthday Celebration Marks the announcement of RJS's 'Positive Decade' with Overseas Indians.

Image
Dr Madan Kataria,Laughter Yoga Founder's 69th Birthday Celebration Marks the announcement of RJS's 'Positive Decade' with Overseas Indians. The 304th program of the Ram Janaki Sansthan Positive Broadcasting House (RJS PBH) served as a dual celebration, honoring Dr. Madan Kataria, founder of Laughter Yoga International, on his 69th birthday and marking the beginning of RJS PBH's 'Positive Decade' initiative. This ambitious initiative, aimed at fostering global positivity, will be officially launched on January 15, 2025, in collaboration with overseas Indians. The event, held on December 31, 2024, commenced with a poetic introduction by Uday Kumar Manna, the national coordinator and founder of RJS PBH. He emphasized the significance of the day, coinciding with the year's end, as a moment for reflection, renewal, and positive resolutions. RJS PBH, he explained, is an organization dedicated to promoting positive thinking and well-being through va...

ब्राह्मणों को राष्ट्रहित में एकजुट होना होगा -पेशवा पंडित राधेश्याम शर्मा

Image
ब्राह्मणों को राष्ट्रहित में एकजुट होना होगा -पेशवा पंडित राधेश्याम शर्मा  नई दिल्ली। यूनाइटेड ब्राह्मण आर्गेनाइजेशन (संयुक्त ब्राह्मण संघ) के तत्वावधान में मैरी गोल्ड स्पोर्ट्स ग्राउंड,कटेवडा के भव्य प्रांगण में ब्राह्मणों की एकजुटता और राष्ट्र के प्रति समाज की भागीदारी को लेकर विशाल ब्रह्म सम्मेलन का आयोजन किया गया।  जिसमें करीब 50 ब्राह्मण खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ साथ देश के उत्तर भारत के अन्य प्रांतों से भी भारी संख्या में ब्रह्मनायक व ब्रह्मनायिकाओं का आगमन हुआ।इस पूरे आयोजन में दिल्ली पुलिस के पूर्व जांबाज अधिकारी पंडित राधेश्याम शर्मा के करीब 13 महीने 25 दिनों के ब्राह्मण जोडो अभियान के जुनून को सार्थक करते हुए इसका आयोजन हुआ। सर्वप्रथम महामना पंडित मदनमोहन मालवीय,देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, ब्राह्मण शिरोमणि पंडित प्रभु दयाल गौड़ औचंदी दिल्ली वालों को श्रद्धासुमन अर्पित किए हुए।  चिरंजीवी भगवान श्री परशुराम जी महाराज के भव्य उदघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से...

ध्वजा पूजन के साथ सैकड़ों भक्त पैदल मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना।

Image
ध्वजा पूजन के साथ सैकड़ों भक्त पैदल मेंहदीपुर बालाजी के लिए रवाना। नई दिल्ली। राष्ट्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि को लेकर श्री हनुमान मंदिर (रजि.) समिति, ब्रह्मपुरी, दिल्ली के महंत श्री सतीश भाई जी के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों के साथ राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी जी मंदिर के लिए रवाना हुए। इससे पूर्व मंदिर प्रांगण में भव्य ध्वजा पूजन किया गया। बैंड बाजो के साथ पैदल यात्रा हनुमान बाबा के जयघोष के साथ मरघट वाले बाबा श्री हनुमान मंदिर,जमना बाजार पहुंची,जहा मंदिर के महंत वैभव शर्मा ने उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंदिर के महंत श्री सतीश भाई ने कहा, ये हनुमान बाबा की ही शक्ति है,कि 75 वर्ष की अवस्था होने के बावजूद सनातन की रक्षा के लिए सदैव अपने आराध्य देवताओं पर हमें विश्वास होता है और उन्ही के आशीर्वाद से हम राष्ट्र की खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए प्रतिवर्ष यात्रा का आयोजन करते है,इस बार ये 38 वीं यात्रा हैं,यात्रा बदरपुर बार्डर,पलवल,कोसी,कामा,डींग,सैंत गांव,हलेना, महुआ होती हुई 27 दिसम्बर 2024 शुक्रवार को राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी पहुंचेगी,जहां बाला...

विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Image
विश्व ध्यान दिवस पर आरजेएस ने प्रवासी माह में  काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. नकारात्मक विचारों को दूर करने में ध्यान और योग मददगार - बीके राजश्री  स्कूल-काॅलेज में कैलेंडर से  भी स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति नई पीढी प्रेरित हो सकती है - अशफाक उल्ला. नई दिल्ली। श्रीमद् भगवद्गीता के श्लोक "ध्यानेनात्मनि पश्यन्ति केचिदात्मानमात्मना। अन्ये सांख्येन योगेन कर्मयोगेन चापरे".से   राम-जानकी संस्थान पाॅजिटिव ब्राॅडकास्टिंग हाउस (आरजेएस पीबीएच) और आरजेएस पॉजिटिव मीडिया के संस्थापक उदय कुमार मन्ना ने 19 दिसंबर 2024 को विश्व ध्यान दिवस(21 दिसं.)और काकोरी शहादत दिवस(19दिसं.) पर परिचर्चा का आरंभ किया । ऑनलाइन बैठक में सह-आयोजक डा.पुष्कर बाला प्राचार्या बीडीएसएल महिला काॅलेज, जमशेदपुर के माता-पिता स्व० देव वंश सहाय और  माता स्व०चिंगारी देवी को श्रद्धांजलि दी गई। आरजेएस के प्रवासी माह में मुख्य अतिथि बीके राजश्री ने आध्यात्मिकता, आत्म-साक्षात्कार ,मानसिक तथा आध्यात्मिक कल्याण के लिए ध्यान तथा योग के महत्व पर चर्चा की। संयुक्त राष्ट्र ने प्रथम ...

द मदरलैंड का आपातकाल के ऐतिहासिक अंक संघ के प्रचार प्रमुख को सौंपा गया. RJS Positive Media

Image
द मदरलैंड का आपातकाल के ऐतिहासिक अंक संघ के प्रचार प्रमुख को सौंपा गया. RJS Positive Media  मदरलैंड संवाददाता, नई दिल्ली  आज एक ऐतिहासिक दिन इस लिए रहा की दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए मुख्यालय में “द मदरलैंड” इंग्लिश समाचार पत्र की ऐतिहासिक प्रति 26 जून 1975 के फ़्रेमयुक्त अंक को अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर को तब के सीनियर करेस्पोंडेंट 92 वर्षीय केदार नाथ गुप्ता के द्वारा सौंपा गया।  इस प्रति की महता यह है की आपातकाल की विभीषिका को इस संस्करण में प्रकाशित किया गया था। तब के संपादक के आर मलकानी को अरेस्ट करना भी इस की प्रमुख ख़बरों में थीं।  के एन गुप्ता का कहना है की यह पहला समाचार पत्र था जिसमें यह खबर प्रमुखता से छपी थी,जबकि  बाक़ी सभी समाचार पत्रों तो छापे हीं नहीं।आपातकाल की घोषणा की ख़बरों ने तो पूरे देश में आतंक का वातावरण बना दिया था। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि सिर्फ़ मदरलैंड ने ही आपातकाल की खबरों को छापा और तब की प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा लगाया गया आपातकाल जिसमें लोकतांत्रिक स...

"मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है"......।श्री श्याम संकीर्तन में जमकर झूमे श्याम भक्त।

Image
"मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है"......।श्री श्याम संकीर्तन में जमकर झूमे श्याम भक्त। नई दिल्ली। हेल्पिंग हैंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट (पंजी.) के तत्वावधान में ब्रह्मपुरी मौनी बाबा मंदिर,गली नं.10 , दिल्ली के विशाल ग्राउंड में श्री श्याम बाबा का भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश कुमार गर्ग ने बताया, कि श्याम बाबा के सुंदर भजनों को अपनी वाणी में पिरोने वाले पार्श्व गायक मुकेश बांगड़ा (जयपुर), सुश्री ममता भारती (आगरा),नरेश सैनी(गुरुग्राम),शीतल पांडे, हिमांशु शर्मा (दिल्ली) ने पंडाल में उपस्थित हजारों भक्तों को श्याम रंग में झूमने को मजबूर कर दिया।  भगवान श्री कृष्ण के लोकप्रिय भजन ...सब आपकी कृपा से मेरा काम हो रहा है,....करता नही मैं कुछ भी,मेरा नाम हो रहा है ....। पर पंडाल में पूरा शमां बाध दिया। संकीर्तन में डीसीपी क्राइम ब्रांच संजय कुमार सेन, विधायक अजय महावर,भाजपा नेता जयभगवान गोयल सहित नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी हाजिरी श्री श्याम बाबा के चरणों में लगाई।  श्री गर्ग ने बताया,कि इस अवसर पर के.के.अग्रवाल,सत्य...

कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित बजट से पूर्व परामर्श में भारतीय किसान यूनियन ने सुझाव दिए

Image
श्री  शिवराज सिंह चौहान                                               ,  केन्द्रीय कृषि मंत्री भारत सरकार  कृषि भवन नई दिल्ली l      विषय-कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा  बजट से  पूर्व हितधारकों से परामर्श में कृषि से सम्बंधित सुझाव।   कृषि मंत्रालय द्वारा आयोजित बजट से पूर्व परामर्श में भारतीय किसान यूनियन ने सुझाव दिए          महोदय,                  भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक बजट से पूर्व किसानों के साथ किए जा रहे परामर्श के लिए आपका आभार व्यक्त करते हुए कहना चाहती है कि देश में आज भी निजी क्षेत्र में सबसे अधिक रोजगार कृषि क्षेत्र से है लेकिन यह क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है।  कृषि क्षेत्र को बजट से अधिक प्रभावित नीतियां और फैसले करते है। कृषि को लेकर एक समग्र पंच वर्षीय किसान नीति जी जरूरत है जिसका उद्देश्य केवल...

RJS PBH Gears Up for International Engagement at Pravasi Bharatiya Divas on 15th January 2025.

Image
RJS PBH Gears Up for International Engagement at Pravasi Bharatiya Divas on 15th January 2025. New Delhi – December 15, 2024 – The Ram Janaki Sansthan Positive Broadcasting House (RJS PBH) today concluded a comprehensive workshop focused on preparations for its participation in the upcoming Pravasi Bharatiya Divas convention on January 15th, 2025. The workshop, held in New Delhi, marks a significant step for the organization as it transitions from a primarily domestic focus to engaging with the global Indian diaspora. The day-long event featured insights from distinguished guests, detailed program planning, and a commitment to fostering positive communication and collaboration. RJS PBH Observer Prafull D. Sheth, in his opening remarks, underscored the transformative nature of this international outreach, stating, "Totally from domestic to somewhat international, we are now becoming international.” He praised the ten years of progress achieved by RJS PBH, le...

भीम आर्मी के वार्षिकोत्सव में बुद्धिजीवियों का समागम।

Image
भीम आर्मी के वार्षिकोत्सव में बुद्धिजीवियों का समागम। नई दिल्ली। भीम आर्मी की 12 वीं वर्षगांठ पर महिला कालोनी,पासी भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने साम्प्रदायिकता मुक्त भारत के निर्माण में संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाक्टर रमेश पासी ने की।मंच का संचालन राजीव जोली खोसला व ब्रह्म शिरोमणि एवं समाज सेवी संजय शर्मा ने किया।इस अवसर पर पूर्व न्यायाधीश अरुण धवन, वरिष्ठ पत्रकार विजय शर्मा,राष्ट्रीय कवि रजनीश शर्मा, अभिनेता हितेश शर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। अभिनेता हितेश शर्मा ने भीम आर्मी के संस्थापक प्रोफेसर भीम सिंह की जीवन शैली को अपने ऊपर उभारकर उनका जीवंत अभिनय प्रस्तुत किया।सभा में आए लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया,कि साम्प्रदायिकता मुक्त भारत के निर्माण में हम घर घर जाकर अलख जगाकर समाज को एक सूत्र में पिरोना है। साथ ही भारत को आजाद कराने वाले महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर राष्ट्र को मजबूत बनाना है। कार्यक्रम में आए सभी महानुभावों का आयोजकों ने शाॅल उढाकर और महान क्रांतिकारियों के च...

पूरी तरह से कृषि कार्यो में प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया- धर्मेन्द्र मलिक

Image
पूरी तरह से कृषि कार्यों के प्रयोग होने वाले कृषि उपकरण,खाद,बीज,दवाई आदि पर जीएसटी से मुक्त करने का वित्त मंत्री ने किसानों को आश्वासन दिया-  धर्मेन्द्र मलिक  नई दिल्ली -  वित्त मंत्रालय द्वारा वित्त मंत्रालय के कमरा नंबर 72 में बजट से पूर्व कृषि पर परामर्श आयोजित किया । जिसमें कृषि एवं कृषि उद्योग से जुड़े लगभग 19 लोगों ने भाग लिया। साथ में वित्त सचिव,कृषि सचिव भी शामिल रहे।  देश के किसानों एवं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के  प्रतिनिधि के तौर पर धर्मेन्द्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हिस्सा लिया। माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने किसानों की बात को गंभीरता से सुना एवं कृषि उपकरणों,खेती में काम आने वाले इनपुट को जीएसटी मुक्त करने,क्रेडिट कार्ड पर छूट के लिए सीमा बढ़ाने का का आश्वासन भी दिया।  कई विषयों पर कार्य करने के लिए उन्होंने आश्वस्त किया . माननीय             श्रीमती निर्मला सीतारामन जी                         वित्त मंत्र...

पत्रकार स्व.सचिन मीणा के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत -राजीव निशाना

Image
पत्रकार स्व.सचिन मीणा के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत -राजीव निशाना  नई दिल्ली। इंडियन मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव निशाना ने हाल ही में हृदयाघात से मृत्यु को प्राप्त हुए पत्रकार सचिन मीणा के पार्थिव शरीर को बिना पैसा लिए अस्पताल द्वारा शव ना सौंपे जाने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। श्री निशाना ने कहा,कि पत्रकार बिना किसी भेदभाव के नेताओं,अभिनेताओं और अन्य विभागों की खबरो को प्रमुखता से प्रकाशित करते करते अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर लेता है, लेकिन पेशेवर समाज और प्रशासन उसके अंत समय भी उसका साथ ना देकर उसे असहाय छोड़ देते हैं , ऐसे विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए एसोसिएशन जल्द ही दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी .के.सक्सेना साहब से मिलकर पत्रकारों का सरकारी तौर पर स्वास्थ्य बीमा और उनके व उनके परिवार के सदस्यों के लिए अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग करेगी। दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय सचिन मीणा के अंत समय पर पूर्वी दिल्ली के धर्मशिला कैंसर अस्पताल द्वारा करीब 4.27 हजार का बिल ना भरे जाने की परिस्थिति में शव को परिजनों को ना सौंपने और फिर मसीहा क...

केंद्रीय संस्कृति मंत्री शेखावत ने 5500 मंदिरों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन. @rjspositive

Image
केंद्रीय संस्कृति मंत्री शेखावत ने 5500 मंदिरों पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन. @rjspositive केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 5500 से भी अधिक मंदिरों पर लिखी गई पुस्तक का विमोचन किया। समाजसेवी राजीव अग्रवाल द्वारा लिखी पुस्तक ’टेंपल्स टूर‘ के विमोचन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, मुख्तार अब्बास नकवी और भानु प्रताप सिंह वर्मा विशिष्ट अतिथि थे। सांसद कृष्णा पटेल और अन्य कई सांसदों के अलावा पूर्व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी विशिष्ट अतिथि थे। विमोचन समारोह लोदी रोड क्षेत्र के श्री सत्य साई सभागार में हुआ।   शेखावत ने कहा कि भारत में मंदिरों की समृद्ध विरासत है और राजीव इस बड़े प्रयास के लिए बधाई के पात्र हैं। इस चार खंडों में प्रकाशित ग्रंथ जैसी पुस्तक से लोगों को बड़ी प्रेरणा मिलेगी। यह पर्यटकों के लिए भी लाभकारी साबित होगी। नकवी ने भी राजीव को बधाई देते हुए सराहना की। हर्षवर्धन ने कहा कि राजीव अग्रवाल को अब विश्व भर में फैले मंदिरों पर भी पुस्तक लिखनी चाहिए। करीब 10 हजार मंदिरों में से छांटकर 5500 से अधिक मंदिरों...