इंडिया हैबिटेट सेंटर ने ‘आईएचसी कनेक्ट’ श्रृंखला की शुरुआत की.
मीडिया की रचनात्मक जन-चर्चा के लिए, इंडिया हैबिटेट सेंटर ने ‘आईएचसी कनेक्ट’ श्रृंखला की शुरुआत की. नई दिल्ली,6 दिसंबर, 2025(आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया) इंडिया हैबिटेट सेंटर ने ‘आईएचसी कनेक्ट’ श्रृंखला की शुरुआत की और मीडिया की रचनात्मक जन-चर्चा को बढ़ावा देने की भूमिका पर गोलमेज चर्चा आयोजित की। इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) ने अपनी हैबिटेट लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के माध्यम से एक नई चर्चा श्रृंखला ‘आईएचसी कनेक्ट’ शुरू की है, जिसका उद्देश्य आवास और समाज से जुड़े समसामयिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करना है।श्रृंखला की पहली कड़ी “रचनात्मक जन-चर्चा को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका : एक गोलमेज चर्चा” का आयोजन 5 दिसंबर, 2025 को भारत के बहाई समुदाय के जनसंपर्क कार्यालय के सहयोग से किया गया। गोलमेज चर्चा में मीडिया के उस महत्वपूर्ण दायित्व पर विचार किया गया जिसमें वह तथ्यों को सटीक रूप से प्रस्तुत कर, महत्वपूर्ण मुद्दों को प्राथमिकता दे और समाज के साझा हित से जुड़ी बहसों में विविध आवाज़ों को स्थान देकर जन-चर्चा की गुणवत्ता और शुचिता की रक्षा करता है। पिछले कुछ दशकों...