कलयुग के भागीरथ है अनिल नरेन्द्र। विधि-विधान से 9216 अस्थि कलशो को मां गंगा की गोद में दिलाया मोक्ष।इन सभी अस्थि कलशो के निमित पितृपक्ष समापन तक हरिद्वार में जारी रहेगी पूजा अर्चना। #rjspositivemedia
कलयुग के भागीरथ है अनिल नरेन्द्र। विधि-विधान से 9216 अस्थि कलशो को मां गंगा की गोद में दिलाया मोक्ष। इन सभी अस्थि कलशो के निमित पितृपक्ष समापन तक हरिद्वार में जारी रहेगी पूजा अर्चना। #rjspositivemedia नई दिल्ली।श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) के तत्वावधान में पितृपक्ष में होने वाली ऐतिहासिक 20वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा को संपन्न कर समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता वापस दिल्ली लौटे, तो वही टीम के कुछ सदस्य पितृपक्ष समापन तक हरिद्वार में रुककर विसर्जित अस्थि कलशो की आत्मा की शांति हेतु 06 अक्टूबर 2021(बुधवार) तक प्रतिदिन यज्ञ,हवन, श्राद्ध तर्पण और नारायणबलि,साधु सेवा आदि के आयोजन को करेंगे। इस बार यात्रा में 9216 अस्थि कलशो को कनखल के सतीघाट हरिद्वार में 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जित किया गया है। सभी पितृों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रांत प्रमुख पं.राजीव तुम्बडिया,उपप्रांत प्रमुख उमेश कौशिक,प्रांत मंत्री टीना शर्मा सहित गंगा सभा (पंजी) हरिद्वार,पुण्यदायी अभियान समिति सहित उपस्थित दर्जनों स...