Posts

Showing posts from May, 2022

बैंड-बाजो के साथ शनिदेव महाराज की निकली शोभायात्रा, महंतश्री ने शनि महाराज का तैलाभिषेक कर भक्तों को दिया आशीर्वाद।#rjspositivemedia

Image
बैंड-बाजो के साथ शनिदेव महाराज की निकली शोभायात्रा, महंतश्री ने शनि महाराज का तैलाभिषेक कर भक्तों को दिया आशीर्वाद।#rjspositivemedia नई दिल्ली। न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पुरानी दिल्ली के गांधी मैदान स्थित प्रमुख श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम,(पंजी.) चांदनी चौक दिल्ली में भव्य रुप से मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पं.गिरिराज जी महाराज के श्रीचरणों में नमन कर मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक किया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का विशेष ध्यान रखते हुए भक्तों को एक-एक कर तैलाभिषेक कराया गया। महंत श्री शिवशंकर जी ने बताया,कि शनिदेव महाराज शत्रु नही, बल्कि मित्र है। उन्होंने कहा,कि बाबा के चरणों में मात्र सच्चे मन से ध्यान करने से ही प्रभु उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। महंतश्री ने भक्तों को बाबा की छड़ी से आशीर्वाद दिया।  तत्पश्चात शनिदेव महाराज का महाभोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।501 किलो के लड्डू को काटकर बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाय...

पत्रकारिता दिवस से एआईआर नामकरण दिवस तक आरजेएस की बिहार यात्रा और 15 बैठकें.तंबाकू निषेध हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जाएंगे जागरूकता अभियान.सुरजीत सिंह दीदेवार की सकारात्मक भारत-उदय अमेरिका यात्रा में विश्व एक‌ घर का संदेश.

Image
पत्रकारिता दिवस से एआईआर नामकरण दिवस तक आरजेएस की बिहार यात्रा और 15 बैठकें. तंबाकू निषेध हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में  चलाए जाएंगे जागरूकता अभियान. सुरजीत सिंह दीदेवार की सकारात्मक भारत-उदय अमेरिका यात्रा में विश्व एक‌ घर का संदेश. नई दिल्ली । सकारात्मक भारत आंदोलन को लेकर 30 मई 2022हिंदी पत्रकारिता दिवस से ऑल इंडिया रेडियो नामकरण दिवस 8 जून तक आरजेएस पॉजिटिव मीडिया और पॉजिटिव स्पीकर्स की  सकारात्मक भारत उदय बिहारी यात्रा के दौरान 15 बैठकें होंगी।  उधर आरजेएस सूचना केंद्र,पटेल नगर दिल्ली के प्रभारी सुरजीत सिंह कोहली दीदेवार जी की सकारात्मक भारत-उदय अमेरिका यात्रा 22 मई से चल रही है। सकारात्मक भारत आंदोलन की अद्यतन जानकारी देते हुए रामजानकी संस्थान आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना ने बताया कि  आजादी की अमृत गाथा का 71वां वेबीनार बेली रोड, पटना  स्थित अशोक पुरी कॉलोनी पार्क में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व जिलाधिकारी स्वर्गीय श्री गुरु सहाय प्रसाद की स्मृति में आयोजित होगा। स्वर्गीय गुरु सहाय प्रसाद की स्मृत...

मूविन भारतीय बी2बी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा।#rjspositivemediaइंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस और यूपीएस ने भारत के लिए निर्मित एक नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड, मूविन लॉन्च किया।

Image
मूविन भारतीय बी2बी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा।#rjspositivemedia इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस और यूपीएस ने भारत के लिए निर्मित एक नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड, मूविन लॉन्च किया।  (L-R): JB Singh, Director InterGlobe Enterprises and Ufku Akaltan, UPS President Indian subcontinent, Middle East and Africa at the launch of MOVIN, a new logistics brand to serve the needs and demands of the fast-paced Indian market.* 26 मई, 2022 - लॉजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर, यूपीएस और भारत के भरोसेमंद ट्रैवल एवं हॉस्पिटलिटी समूह, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने आज मूविन का लॉन्च करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड तीव्र गतिशील भारतीय बाजार की जरूरतों व मांगों को पूरा करेगा। मोविन नाम मूवमेंट और इंडिया (मूवमेंट+इंडिया) का संयुक्त व संक्षिप्त रूप है। मूविन अपनी बी2बी घरेलू सेवाओं के मजबूत पोर्टफोलियो, जैसे ए डे डेफिनिट, और एक्सप्रेस, टाईम डेफिनिट सॉल्यूशंस आदि के साथ भारत में व्यापक एक्सप्रेस एवं प्रीमियम सर्विस कवरेज प्रदान करेगा, ताकि व्यवसाय...

न्याय के देवता शनिदेव महाराज की जयंती की तैयारियां जोरों पर। #rjspositivemedia

Image
न्याय के देवता शनिदेव महाराज की जयंती की तैयारियां जोरों पर।  #rjspositivemedia नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 30 मई 2022 सोमवार को शनि जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा। पुरानी दिल्ली के प्रमुख चांदनी चौक गांधी मैदान स्थित श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम (पंजी.)के तत्वावधान में शनि जयंती के अवसर पर 23 वां नवग्रह नगर परिक्रमा सहित शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक,महालडडू का भोग, प्रसाद, भंडारे सहित शाम को महाआरती का भी आयोजन किया जाएगा। मंदिर के महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने बताया,कि मंदिर के संस्थापक पं.श्री गिरिराज जी महाराज की प्रेरणा से सुबह 9 बजे से श्री शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक,दोपहर 12 बजे महालड्डू का भोग ,1 बजे प्रसाद व भंडारे के साथ रात्रि 8 बजे शनिदेव महाराज की महाआरती की जाएगी। श्री शिवशंकर जी ने बताया,कि शनि जयंती के अवसर पर जो भी भक्त सरसो के तेल से अभिषेक करते हैं, शनिदेव महाराज उनके दुखो का निवारण करते हैं।मुख्य पुजारी आचार्य श्री मुकेश शास्त्री ने बताया,कि इसी दिन शाम 4 बजे भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें बैंड बाजो व विभिन्न झांकियों का यात्र...

लीथल साइको ने ब्लू थंडर को 71 रनों से हराया।

Image
लीथल साइको ने ब्लू थंडर को 71 रनों से हराया। नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की पहली डाक्टर्स प्रीमियर लीग के पहले सीजन का दूसरा टी ट्वेंटी क्रिकेट मैच लीथल  साइको व ब्लू थंडर एकादश के बीच खेला गया।ब्लूथंडर एकादश के कप्तान डा.लोकेश ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया।लीथल साइको ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 219 रन बनाए।डा.जयदीप बजाड ने 24 बाल पर 57 रन व डा.शोभित ने 68 रनों का योगदान दिया। ब्लूथंडर एकादश की ओर से डा.अनिरुद्ध ने सटीक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।जवाब में 220 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू थंडर एकादश 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 149 रन ही बना पाई। डाक्टर सोनू मावी नाबाद 24 रन, डाक्टर दीनांजन  22 रन के चलते लीथल साइको के कप्तान डाक्टर दीपक ने 35 रन देकर 3 विकेट व डाक्टर अनुराग नरुला ने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए।  इस प्रकार लीथल फियचोस ने 71 रनों से मैच जीत लिया।मैन आफ द मैच डाक्टर जयदीप बजाड़ को चुना गया।मुख्य अतिथि के रुप में डाक्टर संजीव चौधरी रिनोव्नेड कार्डियोलॉजिस्ट उपस्थित रहे।...

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आजादी की‌ अमृत गाथा कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने दिया संबोधन.एनईपी 2020, मैं नहीं हम में विश्वास करती है , 8 साल में कार्यान्वित होने की आशा है - डा. नंद किशोर गर्ग.मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आजादी की‌ अमृत गाथा में करतार सिंह सराभा, शेरशाह सूरी और राजा राममोहन राय को श्रद्धांजलि दी गई.

Image
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आजादी की‌ अमृत गाथा कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने दिया संबोधन. एनईपी 2020, मैं नहीं हम में विश्वास करती है , 8 साल में कार्यान्वित होने की आशा है - डा. नंद किशोर गर्ग. मुनि इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से आजादी की‌ अमृत गाथा में करतार सिंह सराभा, शेरशाह सूरी और राजा राममोहन राय  को श्रद्धांजलि दी गई. नई दिल्ली।  भारत सरकार के आजादी का अमृत महोत्सव में स्वैच्छिक जनभागीदारी के अंतर्गत रविवार 22 मई 2022को मुनि इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम दिल्ली के सहयोग से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। आयोजक संस्था राम जानकी संस्थान, आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र, टीजेएपीएस केबीएसके , हुगली पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि आरजेएस फैमिली की ओर से क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा  , शहंशाह शेरशाह सूरी और समाज सुधारक राजा राममोहन राय को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यो...

एमएसएमई मंत्रालय में सहायक निदेशक डा हरीश यादव ने नैना इंटरप्राइजेज के शो रूम का किया उद्घाटन। #rjspositivemedia

Image
एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार में सहायक निदेशक डा हरीश यादव ने नोएडा स्थित सोहरखा में "नैना इंटरप्राइजेज" के शो रूम का किया उद्घाटन। #rjspositivemedia सोहरखा नोएडा : कोरोना से राहत मिलते ही हर क्षेत्र में लोग अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने में लग गए हैं ,तो कुछ जाॅब क्रिएटर बन कर पताका फहरा रहे हैं।डॉक्टर हरीश यादव सहायक निदेशक एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार ने नोएडा में सोहरखा स्थित युवा उद्यमी वीर सिंह यादव का मनोबल बढ़ाते हुए उनकी कंपनी "नैना इंटरप्राइजेज" के शोरूम का फीता काटकर शनिवार,21 भी 2022 को उद्घाटन किया। नैना इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिकल एप्लायंसेज एंड बिल्डिंग मैटेरियल का शो रूम है।  इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे । वीर सिंह यादव ग्रामीण परिवेश से निकलकर आर्थिक समस्याओं का सामना करते हुए आज एक सफल उद्यमी हैं। जिनके नोएडा में तीन शोरूम हैं और कई परिवारों की रोज़ी रोटी चल रही है। मुख्य अतिथि डॉक्टर हरीश यादव ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को ऐसे उद्यमी से प्रेरणा लेनी चाहिए और स्वरोजगार की ओर अग्रसर होना चाहिए। इस अवसर पर अंतरिक्ष ग्र...

सीके बिरला हॉस्पिटल® में क्रोनिक पैंक्रिएटाइटिस से पीड़ित सात साल के बच्‍चे की दुर्लभ लैप्रोस्‍कोपिक सर्जरी हुई.दुनिया के लिये एक दुर्लभ मामले में सीके बिरला हॉस्पिटल® ने दिल्ली में क्रॉनिक पैंक्रिएटाइटिस से पीड़ित सात साल के बच्‍चे को जटिल लैप्रोस्‍कोपिक सर्जरी से ठीक किया.#rjspositivemedia

Image
सीके बिरला हॉस्पिटल® में क्रोनिक पैंक्रिएटाइटिस से पीड़ित सात साल के बच्‍चे की दुर्लभ लैप्रोस्‍कोपिक सर्जरी हुई. दुनिया के लिये एक दुर्लभ मामले में सीके बिरला हॉस्पिटल® ने दिल्ली में क्रॉनिक पैंक्रिएटाइटिस से पीड़ित सात साल के बच्‍चे को जटिल लैप्रोस्‍कोपिक सर्जरी से ठीक किया.#rjspositivemedia सकारात्मक भारत-उदय दिल्ली यात्रा _CK बिरला हाॅस्पिटल, दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन,17/05/2022. YouTube link https://youtu.be/J3WNiDDeGMA नई दिल्‍ली, 17 मई, 2022 : चिकित्‍सकीय उत्‍कृष्‍टता के वैश्विक मानकों की आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करते हुए सीके बिरला हॉस्पिटल® ने हाल ही में एक दुर्लभ लैप्रोस्‍कोपिक सर्जरी सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। यह सर्जरी सात साल के एक बच्‍चे में क्रॉनिक पैंक्रियाटाइटिस को ठीक करने के लिये हुई है, जिसके कारण उसे पेट में बहुत दर्द रहता था। इस बच्‍चे का वजन काफी कम था और दूसरे अस्‍पतालों ने उसकी सर्जरी करने से मना कर दिया था, क्‍योंकि वह केवल 17 किलो का था। सीके बिरला हॉस्पिटल® में ऐडवांस्‍ड सर्जिकल साइंसेस ऐंड ऑन्‍कोलॉजी...

पद्म श्री डॉ के के अग्रवाल की स्मृति में डॉ केके के एचसीएफआई द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 से अधिक लोग शामिल हुए.#rjspositivemedia,#rjsvani

Image
पद्म श्री डॉ के के अग्रवाल की स्मृति में डॉ केके के एचसीएफआई द्वारा आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 से अधिक लोग शामिल हुए. यह शिविर डॉ. अग्रवाल द्वारा शुरू किए गए आंदोलन का एक सिलसिला है, जिसमें उन लोगों को मुफ्त चेक-अप के साथ-साथ इलाज की पेशकश की जाती है, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। नई दिल्ली, 16 मई 2022 : डॉ केके के एचसीएफआई, अग्रणी राष्ट्रीय गैर-लाभकारी गैर सरकारी संगठनने हाल ही में पद्म श्री पुरस्कार विजेता डॉ के के अग्रवाल की स्मृति में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।यह संगठन सक्रिय रूप से व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने और भारत की रोजमर्रा की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए समाधान प्रदान करने की दिशा में काम कर रहा है।आज के शिविर में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जो एचएमडीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दरियागंज में सांघी मेडिकल सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया था। डॉ केके के एचसीएफआई की स्थापना राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता, परोपकारी और हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ केके अग्रवाल द्वारा की गई थी और इसके निवारक और ...

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई पर RJS ऑब्जर्वर दीपचंद्र माथुर की अध्यक्षता में आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र, पटना बिहार की वर्चुअल अमृत बैठक संपन्न*

Image
*अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस 15 मई पर RJS ऑब्जर्वर दीपचंद्र माथुर की अध्यक्षता में आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र, पटना बिहार की वर्चुअल अमृत बैठक संपन्न* RJS ऑब्जर्वर दीपचंद्र माथुर की अध्यक्षता में रविवार 15 मई को सायं 6 बजे से 7: 15 pm तक आजादी की‌ अमृत गाथा-68 एमएसएमई वेबिनार की समीक्षा बैठक हुई और आगामी 30 मई से होने वाली आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय बिहार यात्रा और 15 अमृत बैठकों पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही ‌ आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटेल नगर दिल्ली के प्रभारी सुरजीत सिंह कोहली दीवार की अमेरिका यात्रा के विषय में भी चर्चा हुई।  आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना और  आरजेएस सकारात्मक सूचना केंद्र पटना बिहार और जमशेदपुर, झारखंड के प्रभारी क्रमशः साधक डा ओमप्रकाश झुनझुनवाला , प्राचार्या डा. पुष्कर बाला सहित आरजेएस पॉजिटिव स्पीकर्स मौजूद रहे। हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस (International day of families) मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने की शुरुआत 1993 में हुई, लेकिन नियमित रूप से इसे 1996 से मनाया जा रहा है। 1996 के बाद संयुक्त र...

एमएसएमई पर आरजेएस वेबीनार में सरकारी योजनाओं और लोन सुविधाओं पर परिचर्चा संपन्न.आजादी की अमृत गाथा में शहीद राव तुलाराम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित, सेनानियों व महापुरुषों को श्रद्धांजलि. #rjspositivemedia

Image
 एमएसएमई पर आरजेएस वेबीनार में सरकारी योजनाओं और लोन सुविधाओं पर परिचर्चा संपन्न. आजादी की अमृत गाथा में  शहीद राव तुलाराम आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित, सेनानियों व महापुरुषों को श्रद्धांजलि. #rjspositivemedia नई दिल्ली । आजादी की अमृत गाथा के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के अंतर्गत रविवार 15 मई को पूर्ति फूड विजन, दिल्ली के सहयोग से आरजेएस-टीजेपीएस केबीएसके द्वारा 68 वां कार्यक्रम एमाएसएमई :सतत विकास का आधार विषय पर किया गया। इस अवसर पर भगवान बुद्ध, देवर्षि नारद, शहीद राव तुला राम, क्रांतिकारी सुखदेव, फ्लोरेंस नाइटेंगल और डॉक्टर केके अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी गई।  आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय मन्ना  ने बताया कि मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्रालय , भारत सरकार में सहायक निदेशक डॉ हरीश यादव और उनकी धर्मपत्नी स्कूल में अध्यापिका श्रीमती श्रीमती प्रतीक्षा यादव ने स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय तेजपाल सिंह यादव की स्मृति में अमर शहीद राव तुला राम के नाम का आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान 2022 घोषित किया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ हरीश ...

संगीत प्रेमी अमृत का मानना है कि रैप एक कला है जो खुद को अभिव्यक्त करने का एक सकारात्मक माध्यम है। कोई क्या लिख ​​सकता है और किस बारे में रैप कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।##rjspositivemedia

Image
संगीत प्रेमी अमृत का मानना है कि रैप एक कला है जो खुद को अभिव्यक्त करने का एक सकारात्मक माध्यम है। कोई क्या लिख ​​सकता है और किस बारे में रैप कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।##rjspositivemedia रैपर अमृत का दूसरा गाना भी सुपरहिट बनने की तैयारी में ...यूथ आईकाॅन बना दिल्ली यूनिवर्सिटी बाॅय दिल्ली। 23 वर्षीय दिल्ली के अमृतांशु कुमार उर्फ अमृत कलाम बचपन से अपने माता पिता की तरह संगीत के प्रेमी रहे। संगीत प्रेमी अमृत ने अपनी इस रुचि के साथ लिखने की क्षमता को जोड़ा और गीत लिखना शुरू किया। रुचि इतनी बढ़ गई कि लिखते लिखते वह एक अच्छे रैपर बन गए ।   बीते वर्ष 2021 में जब वह सिर्फ 22 वर्ष के थे उन्होंने अपना पहला गीत "कहानी मेरी" से अपनी शुरुआत की, जिसे मीका सिंह द्वारा निर्मित और लॉन्च किया गया।  जिसके बाद अमृत ने रैपर और गीतकार के रुप में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया।अमृत का मानना है कि रैप एक कला है जो खुद को अभिव्यक्त करने का एक माध्यम है, कोई क्या लिख ​​सकता है और किस बारे में रैप कर सकता है, इसकी कोई सीमा नहीं है।  भारत ...

आर्टपार्क ने कोडिवर 2021 का समापन किया, 69 हजार से ज्यादा लर्नर्स को दुनिया बदलने वाली एआई और कोडिंग परियोजनाएं बनाने का मौका मिला.

Image
आर्टपार्क ने कोडिवर 2021 का समापन किया, 69 हजार से ज्यादा लर्नर्स को दुनिया बदलने वाली एआई और कोडिंग परियोजनाएं बनाने का मौका मिला इस प्रतियोगिता में 68 देशों से छात्रों की 69525 टीमों ने हिस्सा लिया भारत, इंडोनेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, फिलीस्तीन, सिंगापुर, कोरिया और मलेशिया समेत अन्य देशों से छात्रों की टीमों ने प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा भागीदारी दर्ज कराई. विजेताओं को कुल 15 हजार डॉलर की लागत के 80 से ज्यादा आकर्षक इनाम बांटे गए, जिनमें लैपटॉप, टैबलेट, स्कॉलरशिप, कूपन, एआई और रोबोटिक्स किट्स शामिल थे (RJS POSITIVE MEDIA) 9 मई, 2022 :  बेंगलुरु स्थित गैर-लाभकारी संगठन एआई एंड रोबोटिक्स टेक्‍नोलॉजी पार्क (आर्टपार्क) ने मार्च 2022 में स्टेमपीडिया द्वारा पावर्ड तीसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कोडिंग प्रतियोगिता, कोडिवर 2021 का समापन किया। यह प्रतियोगिता 20 अक्टूबर 2021 से 10 फरवरी 2022 तक आयोजित की गई। इसका मकसद 7 से 18 साल के बच्चों को उनकी बेहतरीन एआइ एवं कोडिंग स्किल्‍स से नई-नई एआइ परियोजनाएं बनाने और दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के लिए प्रेरित करना है। प्रत...

15 मई को एमएसएमई से रोजगार पर चर्चा और बुद्ध,नारद, सुखदेव और डा अग्रवाल को आरजेएस -टीजेएपीएस देगी श्रद्धांजलि.#rjspositivemedia

Image
15 मई को एमएसएमई से रोजगार पर चर्चा और बुद्ध,नारद, सुखदेव और डा अग्रवाल को आरजेएस -टीजेएपीएस देगी श्रद्धांजलि.#rjspositivemedia नई दिल्ली।  संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस  के अवसर पर 15 मई को भगवान बुद्ध, ब्रह्मर्षि  नारद ,क्रांतिकारी सुखदेव और मानवता के प्रेमी डॉ के. के. अग्रवाल को श्रद्धांजलि देकर आरजेएस-टीजेएपीएस केबीएस के  द्वारा आजादी की अमृत गाथा का 68 वां वेबीनार पूर्ति फूड विजन, दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए राम जानकी संस्थान , आरजेएस के  राष्ट्रीय संयोजक  उदय मन्ना और तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि विकास शिल्प केंद्र पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि  वेबिनार का विषय "एमएसएमई : सतत विकास का आधार" रखा गया है, जिससे युवा स्वरोजगार की ओर प्रेरित हों।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार में सहायक निदेशक डॉ हरीश यादव और  विशिष्ट अतिथि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक(सिड्बी) में प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार और पूर्व...