बैंड-बाजो के साथ शनिदेव महाराज की निकली शोभायात्रा, महंतश्री ने शनि महाराज का तैलाभिषेक कर भक्तों को दिया आशीर्वाद।#rjspositivemedia

बैंड-बाजो के साथ शनिदेव महाराज की निकली शोभायात्रा, महंतश्री ने शनि महाराज का तैलाभिषेक कर भक्तों को दिया आशीर्वाद।#rjspositivemedia नई दिल्ली। न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पुरानी दिल्ली के गांधी मैदान स्थित प्रमुख श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम,(पंजी.) चांदनी चौक दिल्ली में भव्य रुप से मनाया गया। सर्वप्रथम मंदिर के संस्थापक पं.गिरिराज जी महाराज के श्रीचरणों में नमन कर मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने शनिदेव महाराज का तैलाभिषेक किया। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का विशेष ध्यान रखते हुए भक्तों को एक-एक कर तैलाभिषेक कराया गया। महंत श्री शिवशंकर जी ने बताया,कि शनिदेव महाराज शत्रु नही, बल्कि मित्र है। उन्होंने कहा,कि बाबा के चरणों में मात्र सच्चे मन से ध्यान करने से ही प्रभु उसकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। महंतश्री ने भक्तों को बाबा की छड़ी से आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात शनिदेव महाराज का महाभोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।501 किलो के लड्डू को काटकर बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाय...