साहित्य अकादेमी का पुस्तक मेला पुस्तकायन 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रहेगा. पुस्तक मेला में 40 से अधिक प्रकाशक और 50 साहित्यकार/कलाकार ले रहे हैं हिस्सा.माननीय संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल करेंगे उद्घाटन.
साहित्य अकादेमी का पुस्तक मेला पुस्तकायन 1 दिसंबर से 9 दिसंबर तक रहेगा. पुस्तक मेला में 40 से अधिक प्रकाशक और 50 साहित्यकार/कलाकार ले रहे हैं हिस्सा. माननीय संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल करेंगे उद्घाटन. नई दिल्ली, 29 नवंबर 2023। साहित्य अकादेमी विगत वर्ष की भाँति सफलतापूर्वक आयोजित पुस्तकायन पुस्तक मेले का द्वितीय संस्करण अपने परिसर में 01 से 09 दिसंबर 2023 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 8 बजे तक करने जा रही है। इस पुस्तक मेले का उद्घाटन दिनांक 1 दिसंबर 2023 को माननीय संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे। वे साहित्य अकादेमी पुस्तकालय में बच्चों के लिए नवनिर्मित ‘चिल्ड्रन्स कॉर्नर’ का भी उद्घाटन करेंगे। इस बार पुस्तक मेले में 40 से अधिक महत्त्वपूर्ण प्रकाशक शामिल हो रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि पुस्तक संस्कृति और पढ़ने की रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ‘पुस्तकायन’ पुस्तक मेले में अनेक साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ ही कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्...