Posts

Showing posts from May, 2023

Indianness in the Journalism of Amritkaal...........................Ashok Kumar Malik, Writer&Poet

Image
Indianness in the Journalism of Amritkaal.............. By Ashok Kumar Malik, Writer&Poet On Hindi Patrakarita Divas, a symposium was organised at Marwah Studio, Noida, for veteran journalists and media persons under the joint auspices of AAFT University of Media and Arts and Ram Janki Sansthan Positive Media - RJS Positive Broadcasting House. The symposium  was graced by the vibrant presence of Shri Sandeep Marwah, known widely for his scintillating achievements in our country and abroad. The discussions and dialogues took place under the Presidentship of Prof.(Dr.) Gauri Shanker Raina, former Director, Doordarshan, Delhi. The momentous symposium was steered superbly by the visionary National Convener of RJS Positive Media.  Among more than seventy participants of various shades of opinions and depths of experience may be mentioned the names of Dr. Gauri Shanker Raina, former Director, Doordarshan, Delhi, who presided gracefully; Prof. Dr. Vinita G...

क्या है #सेंगोल ? सेंगोल तमिल भाषा के शब्द ‘#सेम्मई’ से निकला हुआ शब्द है। इसका अर्थ होता है धर्म, सच्चाई और निष्ठा। 14 अगस्त 1947 को जवाहरलाल नेहरू ने तमिलनाडु की जनता से सेंगोल को स्वीकार किया था।

Image
क्या है #सेंगोल सेंगोल तमिल भाषा के शब्द ‘#सेम्मई’ से निकला हुआ शब्द है। इसका अर्थ होता है धर्म, सच्चाई और निष्ठा। 14 अगस्त 1947 को जवाहरलाल नेहरू ने तमिलनाडु की जनता से सेंगोल को स्वीकार किया था। ये है "सेंगोल" महान चोल राजाओं के समय सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक, जिसके शीर्ष पर विराजमान हैं महाराज "नन्दी "... (नन्दी अर्थात् बैल को शास्त्रों में धर्म का स्वरूप माना गया है)।सेंगोल को भगवान शिव के आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है और अब यही सेंगोल भारत की नई संसद में स्थापित होने जा रहा है। सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक सेंगोल (#राजदंड) को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संसद भवन में स्पीकर की कुर्सी के बग़ल में रखा जाएगा.  14 अगस्त, 1947 को तमिलनाडु के पुजारियों द्वारा सरकार को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में 'सेंगोल' को पंडित नेहरु को भेंट किया गया था. सोचिए, इसे हाथों में लेकर पंडित नेहरु कैसा महसूस कर रहे होंगे.  अंग्रेजों के बनाये गए संसद भवन से आत्मनिर्भर भारत के अपने संसद भवन में प्रवेश यकीनन हर भारतीय को गर्व से भर देने वाला होगा. ये संसद आज भी है ...

भगवान श्री परशुराम जी महाराज व कलयुग अवतारी भगवान श्री कल्कि जी महाराज की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई।

Image
भगवान श्री परशुराम जी महाराज व कलयुग अवतारी भगवान श्री कल्कि जी महाराज की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई। नई दिल्ली। भगवान श्री हरि विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम जी महाराज व कलयुग में अवतारी भगवान श्री कल्कि जी महाराज की प्रतिमाओ की प्राण प्रतिष्ठा,शिवाला मंदिर, नाईवाडा,बडशाहबुल्ला,चावड़ी बाजार में धूमधाम से की गई।  इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी.)के प्रमुख संस्थापक स्व.पं.श्री प्रेमशंकर शर्मा जी की इच्छा थी,कि प्रत्येक सनातनी मंदिर में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाए, उनके इस दिव्य स्वप्न को उनकी मृत्यु उपरांत उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी शर्मा, उनके पुत्र प्रदीप शर्मा, पुत्रवधू पूजा शर्मा,सभा के आजीवन सदस्य व स्तंभ पं.मुकेश शर्मा सहित सैकड़ों ब्रह्मनायक व ब्रह्मनायिकाओ के सहयोग से आज भगवान श्री परशुराम जी महाराज के साथ कलयुग अवतारी भगवान श्री कल्कि महाराज की प्रतिमा वैदिक मंत्रों के साथ सुशोभित की गई।  आयोजन कर्ता पं.मुकेश शर्मा ने कहा,कि इस पुण्य कार्य में ब्राह्मण समाज के साथ साथ सर्वस...

भारतीय भाषा परिषद और सदीनामा ने कोलकाता में दो विशेष अंकों का लोकार्पण किया ( RJS पाॅजिटिव मीडिया)

Image
भारतीय भाषा परिषद और सदीनामा ने कोलकाता में  दो विशेष अंकों का लोकार्पण किया ( RJS पाॅजिटिव मीडिया) कोलकाता।  सदीनामा पत्रिका और भारतीय भाषा परिषद ने   सदीनामा पत्रिका के दो विशेषांको का लोकार्पण  21 मई, 2023 को  भारतीय भाषा परिषद सभाकक्ष, कोलकाता  में   किया।  विशेषांक थे प्रवासी साहित्य विशेषांक  और अभय छजलानी विशेषांक (मार्च 2023)। डॉ शंभुनाथ, निदेशक तथा सम्पादक, वागर्थ पत्रिका, प्रो. संजय कुमार जयसवाल, प्रिंसिपल , लाल बाबा कॉलेज, कमलेश कुमार पांडे, हिन्दी विभाग अध्यक्ष ,सेंट पॉल कालेज, जनसत्ता के भूतपूर्व सम्पादक , शैलेंद्र शांत, डॉ. अभिज्ञात, कवि लेखक, पत्रकार तथा आलोक बच्छावत,अभय छजलानी के नजदीकी रिश्तेदार और समाजसेवी तथा अन्य। सदीनामा और भारतीय भाषा परिषद ने दो दिवसीय प्रवासी साहित्य में भारतीयता विषय पर सेमिनार किया था। इसी सेमिनार पर आधारित है प्रवासी साहित्य विशेषांक। इसमें जिन लोगों ने लिखा है वे है :तेजेन्द्र शर्मा, डॉ. पलासी विश्वास, दिव्या प्रसाद, कुंवर वीर सिंह मार्तंड, पूर्णिमा बर्मन ,डॉ इंदू सिंह, राहुल शर्मा, तरु...

यह अब सिर्फ ‘आकाशवाणी’ है 🎤------- उमेश चतुर्वेदी ( सौ.अमर उजाला)

Image
यह अब सिर्फ ‘आकाशवाणी’ है 🎤 ------- उमेश चतुर्वेदी ( सौ.अमर उजाला) भले ही हमें अपने देश के नाम भारतवर्ष पर गर्व हो, लेकिन भारतीय संविधान में उसके लिए अंग्रेजी की एक पंक्ति का इस्तेमाल किया गया है- इंडिया दैट इज भारत. आजादी से अमृतवर्ष तक की हमने यात्रा पूरी तो कर ली है, लेकिन अब भी आधिकारिक रूप से ‘इंडिया दैट इज भारत’ ही है. कुछ इसी तरह भारत के सार्वजनिक रेडियो प्रसारण सेवा को भी ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के नाम से ही जाना जाता रहा है. वैसे वर्ष 1957 में इसके नाम का भारतीयकरण कर इसे आकाशवाणी कर दिया गया था. हिंदी फिल्मों के मशहूर गीतकार और निराला के समकालीन कवि पंडित नरेंद्र शर्मा के सुझाव पर यह नाम रखा गया था. लेकिन सार्वजनिक रेडियो प्रसारण के लिए हिंदी समेत कुछ ही भारतीय भाषाओं में आकाशवाणी नाम का प्रयोग होता था. लेकिन आजादी के अमृतवर्ष में अब ऑल इंडिया रेडियो बीते दिनों की बात होने की तरफ बढ़ चला है. तीन मई, 2023 के दिन से अब सार्वजनिक प्रसारक को सिर्फ आकाशवाणी नाम से ही जाना जायेगा. तीन मई को जब सार्वजनिक प्रसारण सेवा नियंत्रक प्रसार भारती ने अपनी रेडियो प्रसारण स...

शनि जन्मोत्सव पर शनि महाराज का तेलीय अभिषेक कर शोभा यात्रा निकाली गई।

Image
शनि जन्मोत्सव पर शनि महाराज का तेलीय अभिषेक कर शोभा यात्रा निकाली गई। नई दिल्ली। चांदनी चौक गांधी मैदान स्थित श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम में न्याय के देवता श्री शनिदेव महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के महंत पंडित श्री शिवशंकर जी महाराज और आचार्य श्री मुकेशवानंद शास्त्री जी के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना कर राष्ट्र कल्याणार्थ तेलीय अभिषेक किया गया। महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने बताया,कि ब्रह्मलीन श्री गिरिराज जी महाराज की प्रेरणा से प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तेलीय अभिषेक, उसके बाद 501 किलो महालड्डू का भोग, भंडारा व दोपहर 4 बजे से शनिदेव महाराज बाबा की शोभायात्रा नगर परिक्रमा के रुप में मंदिर प्रांगण से चलकर चांदनी चौक, टाउन हॉल, फतेहपुरी,पानमंडी,खारी बावली,चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन,कोडिया पुल होती हुई वापिस मंदिर परिसर पहुंची.  उसके पश्चात बाबा का कीर्तन,व नवग्रहों की महाआरती की गई।श्री महाराज जी ने बताया,कि इस अवसर पर सतीश कुमार, सन्नी शर्मा, तुषार कुमार, ईशान शर्मा, सतपाल मल्होत्रा,पराग जैन सहित बाबा के भक्तों क...

पुरानी दिल्ली के शिवालय मंदिर,नाईवाडा में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा का रविवार 21 मई को‌ अनावरण किया जाएगा।

Image
पुरानी दिल्ली के शिवालय मंदिर,नाईवाडा में भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा का रविवार 21 मई को‌ अनावरण किया जाएगा। नई दिल्ली। भगवान श्रीहरि के छठे अवतारी भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमा को देश के सभी मंदिरों में स्थापित करने के संकल्प के साथ पहली प्रतिमा आगामी 21 मई 2023 को शिवालय मंदिर,नाईवाडा, चावड़ी बाजार, दिल्ली -6 में वैदिक रीति के साथ प्राण-प्रतिष्ठित की जाएगी।  ब्रह्मशिरोमणि पं.मुकेश शर्मा व पं.प्रदीप शर्मा ने बताया, कि इस शुभकार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व इन प्रतिमाओं की नगर परिक्रमा,बैंड बाजो के साथ शिवाला मंदिर से शुरू होकर बडशाहबुल्ला चौक,नई सडक,टाउन हाल, चांदनी चौक, एस्प्लेनेड रोड (साईकिल मार्किट),मधुरस चौक,अहाता जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार होते हुए वापस मंदिर स्थल पर पहुंचेंगी। श्री शर्मा ने बताया,कि विप्र बंधुओं के अथाह सहयोग के चलते पूरे भारतवर्ष के मंदिरों में भी भगवान श्री परशुराम जी महाराज की प्रतिमाएं स्थापित करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा,कि सनातन संस्कृति को जीवंत र...

प्रशंसनीय है कि आईएमए की शाखाएं विशाल ग्रामीण आबादी की चिकित्सा आवश्यकताओं को नए सिरे से जानने का कार्य करेंगी।

Image
प्रशंसनीय है कि आईएमए की शाखाएं विशाल ग्रामीण आबादी की चिकित्सा आवश्यकताओं को नए सिरे से जानने का कार्य करेंगी।   यह ज्ञात है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे और डॉक्टरों, विशेषज्ञों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों की बहुत अपर्याप्तता है, जबकि  स्वास्थ्य- सुविधाएं अधिकांशत: शहरी क्षेत्रों में केंद्रित हैं, क्योंकि यह डॉक्टरों की नई पीढ़ियों आदि के लिए उनके क्लीनिक आदि शुरू करने के लिए आर्थिक रुप से लाभदायक है।  हालांकि राज्यों और केंद्र द्वारा स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में त्रिस्तरीय ग्रामीण- स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के कवरेज का विस्तार करना और उन्हें हैल्थ एवं वैलनस सेन्टर में रूपान्तरित करने के लिए बहुत सारे काम किए गए हैं, पर निश्चित रूप से  अभी इस दिशा में भारी कार्य करने की जरूरत है।  आईएमए  लीक से हटकर सोचना पसंद कर सकता है और हमारे ग्रामीण हमवतन लोगों की स्वास्थ्य -संबंधी जरूरतों के इस पहलू पर नए सिरे से गंभीर विचार कर सकता है।  क्या आरजेएस पॉजिटिव मीडिया द्वारा यह सुझाव देना बहुत अधिक होगा कि आईएमए को बड़ी संख...

Laudable that the branches of IMA will undertake to know afresh the medical needs of the vast rural population.

Image
Laudable that the branches of IMA will undertake to know afresh the medical needs of the vast rural population.  It is known that there is much inadequacy of medical infrastructure and doctors, specialists, nurses, and other staff in rural areas because the facilities are concentrated in urban areas for reasons of it being remunerative for new generations of doctors, etc to start their clinics etc in cities. Although a lot of work is done by the States and the Centre to extend the coverage and integration of three-tier rural health infrastructure into health and wellness centres, definitely enormous work needs to be done. IMA may like to think out of the box and ponder this aspect of the needs of our rural compatriots afresh. Would it be too much to suggest by RJS Positive Media that IMA should inspire a large number of new doctors and from amongst those who already been practicing in cities for decades, to now shift their practice to rural areas to cater to the needs o...

न्यायाधीश गौरव दहिया ने की मिसाल कायम,शगुन के 1 रूपये को माथे से लगाकर जीवनसंगिनी निशु संग लगाए सात फेरे।

Image
न्यायाधीश गौरव दहिया ने की मिसाल कायम,शगुन के 1 रूपये को माथे से लगाकर जीवनसंगिनी निशु संग लगाए सात फेरे। नई दिल्ली।समाज में बढते हुए दहेज के प्रचलन के ताबूत में अंतिम कील ठोकते हुए न्यायाधीश श्री गौरव दहिया ने अपनी जीवन संगिनी निशु के साथ सात फेरे लेकर अपने उज्जवल नवजीवन की शुरुआत की।मात्र 1 रुपये का शगुन लेकर उन्होंने अपने माथे से लगाकर दुल्हन ही दहेज है,कि कहावत को चरितार्थ कर दिखाया। दिल्ली के सतबाडी स्थित छतरपुर के सेन्ट्रल फर्न्स एंड पेटल्स में आयोजित एक सादे समारोह में श्री गौरव दहिया ने कहा,कि मेरे माता-पिता के संस्कार और मेरे गुरु ने हमेशा मुझे प्रेरित किया था,कि बेटा जीवन में किसी भी मुकाम पर पहुंच जाना, लेकिन दहेज जैसी कुप्रथा को समाप्त करने के लिए अपना पूरा जीवन लगा देना,बस उसी का अनुपालन करते हुए, मैंने निर्णय लिया है, कि मैं आज श्री राजबीर सिंह नैन साहब की लाडली बिटिया निशु को अपनी जीवनसंगिनी बना रहा हूं।  उन्होंने कहा,कि अब हम अपने न्याय कर्म के साथ साथ इस सामाजिक कुप्रथा के खात्मे के लिए हम दोनों पति-पत्नी काम करेंगे।श्री दहिया ने कहा,कि एक म...

माता के सकारात्मक विचार पुत्र-पुत्रियों को महान बनाते हैं - बीके चक्रधारी दीदी

Image
माता के सकारात्मक विचार पुत्र-पुत्रियों को महान बनाते हैं- बीके चक्रधारी दीदी. अमृत काल में भारतीय विरासत तथा ज्ञान,धन व शक्ति से विश्व में होगी शांति स्थापित ---- डा.नंद किशोर गर्ग  आरजेएस ऑब्जर्वर दीपचंद माथुर की मेजबानी में मना मातृ व परिवार दिवस2023 नई दिल्ली। हर रविवार वेबीनार के अन्तर्गत राम जानकी संस्थान(आरजेएस) ने राष्ट्र प्रथम , भारत  एक परिवार , विश्व एक घर की भावना के साथ मातृ दिवस व परिवार की महत्ता पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम के मेजबान आरजेएस ऑब्जर्वर व दिल्ली नगर निगम के पूर्व निदेशक दीप चन्द्र माथुर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आरजेएस का मकसद भारत को सकारात्मक बनाना है ।इस यज्ञ को आज लगभग 8 वर्ष होने को आए। आगामी 6 अगस्त 2023 को ये  कहानी एक पुस्तक में लिपिबद्ध होकर आनेवाली है। आरजेएस पीबीएच के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम 2047 तक जारी रहेंगे। उन्होंने ब्रह्म कुमारीज आश्रम माउंट आबू के भ्रमण और वहां के सकारात्मक वातावरण से मिले अलौकिक आनंद की अनुभूति का जिक्र किया।  कार्यक...

सकारात्मक भारत-उदय यात्रा - गांधी शांति प्रतिष्ठान, आईटीओ दिल्ली

Image
सकारात्मक भारत-उदय यात्रा - गांधी शांति प्रतिष्ठान, आईटीओ दिल्ली  आज दिल्ली में मैं‌ गांधी मार्ग के संपादक और आरजेएस फैमिली से जुड़े श्री मनोज झा जी से मिला। गांधीजी पर चर्चा हुई। चलते समय उन्होंने गांधी मार्ग और बनवारी जी लिखित पंचवटी पुस्तक जो पर्यावरण पर भारतीय दर्शन की पुस्तक है ,भेंट की। उन्होंने सीता -अशोक पौधे का दर्शन कराया जो गांधी शांति प्रतिष्ठान,आईटीओ, दिल्ली के परिसर में शोभा बढ़ा रहा है। सीता-अशोक भारत का अपना देशज वृक्ष है और यह भारत में प्राचीनकाल से ही पाया जाता है। इसी कारण वनस्पति विज्ञानियों ने इसका नाम ‘सराका इंडिका (Saraca Indica)’ रखा है। यहाँ इंडिका से अर्थ है मूल रूप से भारतीय। अक्सर हम जिसे अशोक समझ कर घर पर लगाते हैं, वह अशोक वाटिका का पेड़ ‘सीता अशोक’ (Saraca Indica) नही है। https://photos.app.goo.gl/XV4vvDbjpL8BcVYC7 सीता अशोक वही वृक्ष हैं जिसका नाम रामायण में अशोक वाटिका से जुड़ा हैं जहाँ माता सीता को रखा गया था…।नकली अशोक (Polyathia Longifolia) है….। सकारात्मक भारत-उदय आंदोलन।

IMA HQ strongly urge the authorities to take strict action in Kerala against the culprits for the heinous crime.

Image
IMA HQ strongly urge the authorities to take strict action in Kerala against the culprits for the heinous crime. New Delhi( RJS Positive Media) Indian Medical Association (IMA) is deeply saddened to hear about the heinous act of murder of Dr. Vandana Das, a 22 years old House Surgeon of Azeezia Medical College posted in Government Taluk Headquarters Hospital, Kottarakara in Kollam district Kerala. She was brutally murdered by a patient while she was treating him.   IMA strongly condemns the same and we want to stress the importance of taking action to prevent such incidents from happening in the future. We strongly urge the authorities to take strict action against the culprits for the heinous act and to ensure that the culprit should be punished to the fullest extent of the Law. IMA stands in solidarity with the medical doctors and all healthcare workers who put their lives on the line every day to provide essential medical care to those in need. IMA also calls fo...

आईएमए मुख्यालय ने केरल की दिवंगत डा वंदना के मौत की न्यायिक जांच और कड़ी सजा की मांग की

Image
आईएमए मुख्यालय ने  केरल की दिवंगत डा वंदना के मौत की न्यायिक जांच और कड़ी सजा की मांग की नई दिल्ली (आरजेएस पाॅजिटिव मीडिया)  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) केरल के कोल्लम जिले के सरकारी तालुक मुख्यालय अस्पताल, कोट्टाराकारा में तैनात अज़ीजिया मेडिकल कॉलेज की 22 वर्षीय हाउस सर्जन डॉ. वंदना दास की जघन्य हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुखी है।  इलाज के दौरान एक मरीज ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।  आईएमए इसकी कड़ी निंदा करता है और हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोकने के लिए कार्रवाई करने के महत्व पर बल देना चाहते हैं।  हम अधिकारियों से इस जघन्य कृत्य के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि अपराधी को कानून की पूरी सीमा तक दंडित किया जाए।  आईएमए मेडिकल डॉक्टरों और सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ एकजुटता से खड़ा है, जो जरूरतमंद लोगों को आवश्यक चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए हर दिन अपनी जान जोखिम में डालते हैं।  IMA ने अपने कार्यस्थलों में स्वास्थ्य पेशेवरों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए केंद्रीय...

प्रभात नमकीन (आरडी फूड प्रोडक्ट्स) के सहयोग से आयोजित आरजेएस पीबीएच वेबिनार में जुटे हास्य-गुरू व कवि .

Image
प्रभात नमकीन(आरडी फूड प्रोडक्ट्स) के सहयोग से आयोजित आरजेएस पीबीएच वेबिनार में जुटे हास्य-गुरू व कवि . विश्व हास्य दिवस के संस्थापक डा.कटारिया के सानिध्य में होगा आरजेएस का हास्य शिविर. भगवान बुद्ध और स्वामी चिन्मयानंद जयंती पर  आरजेएस फैमिली ने किया नमन्  नई दिल्ली। "दुनियाभर में हास्य योग से स्वास्थ्य लाभ लिया जा रहा है और साढ़े चार सौ से ज्यादा रिसर्च पेपर अमेरिका, जर्मनी और जापान में प्रकाशित हुए हैं। हास्य योग से स्वास्थ्य, खुशी और विश्व शांति लाई जा सकती है।"  यह कहना है विश्व हास्य दिवस के संस्थापक डॉक्टर मदन कटारिया का जो आरडी फूड प्रोडक्ट्स के सहयोग से आयोजित आरजेएस पीबीएच द्वारा आयोजित "अमृत काल का सकारात्मक भारत" के दूसरे राष्ट्रीय वेबीनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने विश्व शांति के लिए एक मिनट तक हास्य योग कराया, हंसी के फायदे बताए और कहा कि सितंबर में आरजेएस फैमिली के लिए हास्य योग शिविर दिल्ली में आयोजित करेंगे। सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन मेजबान लक्ष्मण प्रसाद निदेशक प्रभात नमकीन...

विश्व हास्य दिवस पर आरडी फूड प्रोडक्ट्स के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार.चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद की जयंती मनाएगी आरजेएस फैमिली.

Image
विश्व हास्य दिवस पर आरडी फूड प्रोडक्ट्स के सहयोग से आरजेएस पीबीएच वेबिनार. चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद की जयंती मनाएगी आरजेएस फैमिली. 6‌ अगस्त के राष्ट्रीय कार्यक्रम "आरजेएस जयहिंद जयभारत" की तैयारियां शुरू. दिल्ली.  1 मई से  विश्व हास्य दिवस सप्ताह की मुहिम शुरू हो गई जो 7 मई तक चलेगी। चिन्मय मिशन के संस्थापक स्वामी चिन्मयानंद जी की जयंती पर उनकी स्मृति को‌ आरजेएस फैमिली नमन् करेगी।  आरजेएस सकारात्मक भारत-उदय यात्रा के आरजेएस संयोजक उदय कुमार मन्ना ने बताया कि सकारात्मक पत्रकारिता सकारात्मक भारत के लिए आरजेएस पीबीएच द्वारा रविवार 7 मई 2023 को विश्व हास्य दिवस कार्यक्रम के मेजबान लक्ष्मण प्रसाद, निदेशक प्रभात नमकीन आरडी फूड प्रोडक्ट्स के सहयोग से आयोजित किया गया है। परिचर्चा का विषय " सकारात्मक ऊर्जा के लिए हास्य -रस". वेबिनार में लाफ्टर विशेषज्ञ मुस्कान के साथ जोर जोर से ठहाका लगाकर दूसरों को हंसाते रहेंगे । हंसी मस्तिष्क में काॅर्टिसाॅल के स्तर को कम करती है और शरीर पर सकारात्मक प्रभाव डालती है।  लाफ्टर थिरेपी मानस...