Posts

Showing posts from July, 2021

जिस देश में 19 करोड़ लोग रात को भूखे पेट सोने पर विवश है उस देश के नेताओं और अधिकारियों को इतनी सुविधाएं वेतन और पेंशन नहीं मिलनी चाहिए - शांता‌‌ कुमार ,#rjspositivemedia

Image
जिस देश में 19 करोड़ लोग रात को भूखे पेट सोने पर विवश है उस देश के नेताओं और अधिकारियों को इतनी सुविधाएं वेतन और पेंशन नहीं मिलनी चाहिए - शांता‌‌ कुमार  #rjspositivemedia file photo पालमपुर - हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने कहा है कि राज कुन्द्रा को लेकर पुलिस छानबीन के लिए उनके घर पहुंची तो उनकी धर्मपत्नी शिल्पा शेट्टी ने सबके सामने अपने पति को कहा हमारे पास सब कुछ है फिर यह सब करने की क्या जरूरत थी।  परिवार का नाम खराब हुआ।  मेरे हाथ से कई प्रोजेक्ट चले गये। file photo उन्होंने कहा कि यदि शिल्पा शेट्टी को सचमुच अपने पति के कारनामों का कोई पता नही था तो इन शब्दो में व्यक्त उसकी व्यथा एक भारतीय नारी की आवाज़ है।  भारतीय नारी मूलरूप से ममता व ईमानदारी की प्रतिमूर्ति है। यदि उसे सब पता था तो अब शायद अकल आई होगी। शान्ता कुमार ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि अधिकतर भ्रश्टाचार बड़े सम्पन्न लोग अधिकारी और नेता ही करते है। गरीब सब कुछ सहता है परन्तु भगवान और सरकार दोंनो से डरता है तथाकथित बड़े लोग न भगवान से डरते है और न स...

कभी ख़ुद यौन शोषण का हुईं थी शिकार, आज 23 हज़ार से अधिक महिलाओं और बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त कराने वाली समाजसेविका सुनीता कृष्णन पद्मश्री सम्मान से हुईं सम्मानित,#rjspositivemedia

Image
कभी ख़ुद यौन शोषण का हुईं थी शिकार, आज 23 हज़ार से अधिक महिलाओं और बच्चियों को यौन तस्करी से मुक्त कराने वाली समाजसेविका सुनीता कृष्णन पद्मश्री सम्मान से हुईं सम्मानित जब सारा समाज किसी मुद्दे पर चुप्पी को ओढ़ खामोशी के सागर में गोते लगा लेता है, तब एक अकेली आवाज़ भी ज़ोर से गूंजती है और बहुत दूर तक पहुँचती है। समाज के लिए कुछ अच्छा करने और सामाजिक बदलाव लाने में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले लोगों में से एक हैं सुनीता कृष्णन। बेंगलुरू की रहने वाली कभी ख़ुद यौन शोषण का शिकार हुईं थी लेकिन हार मानने की बजाय उन्होंने इसके खिलाफ ना केवल लड़ाई लड़ी बल्कि 23 हज़ार से भी अधिक महिलाओं और बच्चियों को यौन तस्करी के दलदल से मुक्त कराने का महान कार्य भी किया है। सुनीता कृष्णन आज देश की महान समाजसेविकाओं में से एक बन गईं है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज में फैली बुराईयों को दूर करने के लिए समर्पित कर दिया है। यही कारण है कि समाज सेवा के प्रति उनके कार्यों को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मा...

14 अगस्त 2021 RJS राष्ट्रीय वेबिनार में पाॅजिटिव स्पीकर बनाने के लिए आमंत्रण, अपना ऑडियो विडियो भेजें। हेल्पलाइन नंबर 9811705015,8368626368

Image
खुशखबरी! खुशखबरी!   पाॅजिटिव स्पीकर-स्वयं का स्वामी बनें अभियान के अंतर्गत ऑडियो/विडियो भेजने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 12 अगस्त 2021 कर दी गई है। आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के महापुरुषों और अपने सकारात्मक कार्यों को राष्ट्रीय मानचित्र पर लाने का अवसर दिया जा रहा है।  शनिवार 14 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वेबिनार में  आरजेएस फैमिली के लिए राष्ट्रीय मंच तैयार है। सभी के लिए मौका है। *आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के* *भेंटकर्ता और अन्य सदस्य गण*  *आरजेएस का वर्चुअल राष्ट्रीय मंच*  *पर आने की करें तैयारी,उदय मन्ना 9811705015 प्रथम कार्य घर के मेल मेंबर को  11 RJS Grp. में ऐड करें। संभव हो तो एक बहन जी को अपने आरजेएस ग्रुप में ऐड करें। लिंक लगातार ग्रुप में भेजें जाते हैं पहले ऑडियो भेजें। 1. अपना परिचय और‌अपना सकारात्मक कार्य बताएं‌। इसके बाद आरजेएस के सकारात्मक भारत आंदोलन के बारे में अपना नजरिया बताएं। आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान का जिक्र करें। जो आरजेएस राष्ट्रीय सम्मान के भेंटकर्ता हैं वो जिनकी स्मृति में अवार्ड घोषित किए ...

ब्राह्मण समाज को बरगलाने की कौशिश ना करें राजनैतिक दल- विजय शर्मा

Image
ब्राह्मण समाज को बरगलाने की कौशिश ना करें राजनैतिक दल- विजय शर्मा।. नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी) के प्रधान पं.विजय शर्मा ने यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनैतिक दलों द्वारा ब्राह्मण समाज को प्रलोभन में लेकर वोट बैंक मजबूत करने की रणनीति की घोर निन्दा की है। श्री शर्मा ने कहा,कि सनातन संस्कृति ने ब्राह्मणों को बुद्धि का ज्ञाता व विद्वान माना है और आज भी सर्वविदित है,कि पूरे देश के ब्राह्मण ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में स्थापित हमारे ब्राह्मण बंधु राजनैतिक दलों को सत्ता में लाने का या सत्ताविहिन करने का दम रखते हैं, इसके बावजूद राजनैतिक दल केवल ब्राह्मणों का उपयोग चुनाव के समय पर ही करते हैं। पूरा विश्व जानता है,कि ब्राह्मण समाज का एक-एक बच्चा राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव रखता है, ऐसे में वो जानता है,कि उसको समय आने पर अपने मताधिकार का प्रयोग किस ओर करना है। उन्होंने कहा,कि आज भी विभिन्न राजनैतिक दलों में हमारे समाज के काफी नेता हैं, लेकिन आज तक उन्होंने ने भी ब्राह्मण समाज के हितों के लिए जो कुछ करना चाहिए था,...

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर को पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य सुविधाएं जैसे पेंशन स्कीम, आदि मुहैया कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया. #rjsposotivemedia

Image
    *वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने मुख्यमंत्री खट्टर को पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य सुविधाएं जैसे पेंशन स्कीम, आदि मुहैया कराने  पर धन्यवाद ज्ञापित किया*‌#rjspositivemedia नई दिल्ली, 27 जुलाई।  पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा तथा अन्य सुविधा जैसे पेंशन स्कीम, आदि सुविधा मुहैया कराने  पर वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संबंधित बहरतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय और महासचिव नरेंद्र भंडारी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर का धन्यवाद ज्ञापित किया। हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मियों  को सरकारी कर्मचारियों की भांति स्वास्थ्य बीमा सुविधा का लाभ प्रदान किए जाने पर नई दिल्ली में हरियााणा भवन में आयोजित ' आपका आभार' कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया गया।  हरियाणा के मुख्यमंत्री  के साथ उनके मीडिया सलाहकार श्री अमित आर्य भी उपस्थित रहे। नई दिल्ली में हरियााण भवन में 'आपका आभार' कार्यक्रम में हरियााण के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ...

दादी सती माता मंदिर, फैजाबाद का दो दिवसीय कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ... गुरु पंकज जी

Image
दादी सती माता मंदिर, फैजाबाद का दो दिवसीय कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ... गुरु पंकज जी नई दिल्ली।दादी सती माता मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।तीन सौ वर्ष पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार में गुरु पंकज जी महाराज का बड़ा योगदान है।  दिल्ली एनसीआर से सटे महेंद्रगढ़ स्थित गांव फैजाबाद में दादी सती माता के मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से माता का स्मरण करता है,उसकी मनोकामना जल्द ही पूर्ण हो जाती है। इस अवसर पर गुरु पंकज जी महाराज ने कहा,कि सनातन संस्कृति के अनुसार दादी सती माता द्वारा भक्तो का कल्याण करने के कारण इस पवित्र व दिव्य स्थान को मनोकामना पीठ कहा जाए,तो उसमें भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा,कि मंदिर की पुनर्स्थापना वैदिक रीति व धार्मिक परंपराओं के अनुसार आयोजित अनुष्ठानों के माध्यम से की गई।यज्ञ हवन के साथ आसपास के गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर आकर दादी सती माता के दर्शन किए।  गुरु देव की शिष्या टिंवकलजीत...

डा.कलाम की पुण्यतिथि 27 जुलाई ,आरजेएस फैमिली द्वारा श्रद्धांजलि ,डॉ. कलाम राष्ट्रीय सम्मान घोषित. 75वें आजादी पर्व पर 14 अगस्त को है आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार- सोमेन कोले, #rjspositivemedia

Image
डा.कलाम की पुण्यतिथि पर आरजेएस फैमिली द्वारा श्रद्धांजलि ,डॉ. कलाम राष्ट्रीय सम्मान घोषित. 75वें आजादी पर्व पर 14 अगस्त को है आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार- सोमेन कोले.#rjspositivemedia नई दिल्ली। अक्सर बुजुर्गों को शिकायत रहती है कि नए बच्चे महापुरुषों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान नहीं करते। बात भी सही है। इसके समाधान की कोशिश में रामजानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली और टीजेएपीएस केबीएसके, गुंटेगोरी हुगली पश्चिम बंगाल ने एक अनूठी पहल शुरू की है ।आरजेएस के राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना  ने बताया कि परिवार के दिवंगत बुजुर्गों/ पूर्वजों की स्मृति में महापुरुषों का सम्मान करने की परंपरा प्रारंभ की गई है।  डा कलाम का पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलअब्दीन अब्दुल कलाम मसऊदी था । 15 अक्टूबर 1931  को इनका जन्मदिन और 27 जुलाई 2015 को पुण्यतिथि है।  ये ग्यारहवें  राष्ट्रपति, जानेमाने वैज्ञानिक अभियंता और मिसाइल मैन के रूप में विख्यात थे। तपसिल जाति आदिवासी प्रकटन्न सैनिक कृषि बिकाश शिल्पा केंद्र , पश्चिम बंगाल के सचिव सोमेन कोले ने कहा कि  कोविड- 19 के समय में वर्...

*अशोक पुरी,पटना बिहार निवासी स्व०श्री राम-लक्ष्मण सिंह जी की स्मृति में आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान है घोषित।*जन्मदिन-19अगस्त,पुण्यतिथि- 19जुलाई🙏 टीम आरजेएस फैमिली पाॅजिटिव मीडिया की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳🙏 #rjspositivemedia

Image
*अशोक पुरी,पटना बिहार निवासी स्व०श्री राम-लक्ष्मण सिंह जी की स्मृति में आरजेएस का राष्ट्रीय सम्मान है घोषित।* जन्मदिन-19अगस्त,पुण्यतिथि- 19जुलाई 🙏 टीम आरजेएस फैमिली पाॅजिटिव मीडिया की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳🙏 मूल निवासी बक्सर , बिहार के पूर्व DIG का 19जुलाई 2020 को अशोक पुरी,पटना आवास पर निधन-  बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी से सम्मानित और आजादी से पहले जन्मे से.नि. पुलिस उपमहानिरीक्षक राम लक्ष्मण सिंह का निधन.  दिवंगत रामलक्ष्मण सिंह को बाहुबली शहाबुद्दीन को सरेंडर कराने , सिवान नरसंहार रोकने, डाकू मोहन सिंह को गिरफ्तार करने और चतरा में पहला लोकसभा व विधानसभा चुनाव सफल कराने का श्रेय हासिल है पटना।  *"कबीरा जब हम पैदा हुए जग हंसे हम रोए,* *ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोए"*  यह शाश्वत सत्य है कि जीवन में कुछ ऐसा करके जाएं, कि जब हम ना रहें, तो दुनिया याद करे। ऐसी ही एक शख्सियत थे बिहार पुलिस के सेवानिवृत्त उपमहानिरीक्षक (DIG)राम लक्ष्मण सिंह । 1977 बैच के पुलिस ऑफिसर और 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर, जिन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता से 1978 स...

गुरु पूर्णिमा पर कालकापीठ में सोशल डिस्टेंस का पालन कर मनाया गया उत्सव-महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज.......rjspositivemedia

Image
गुरु पूर्णिमा पर कालकापीठ में सोशल डिस्टेंस का पालन कर मनाया गया उत्सव-महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज। नई दिल्ली। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर कालकापीठ प्रांगण में  भव्य उत्सव का आयोजन किया गया।महंत श्री सुरेन्द्रनाथ अवधूत जी महाराज ने सर्वप्रथम अपने गुरुजी को स्मरण कर उनका पूजन किया। इसके उपरांत गुरुदेव ने अपने शिष्यों के बीच रहकर कहा,कि गुरु शिष्य की परंपरा प्राचीन समय से प्रारंभ है, वैसे तो गुरु शिष्य प्रतिदिन एक दूसरे के प्रति समर्पण भाव रखते हैं, लेकिन सच्चा शिष्य वही है,जो गुरु के प्रत्येक आदेश का पालन कर सुखमय जीवन और राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।  महंत श्री अवधूत ने कहा,कि वैश्विक महामारी कोरोना में बहुत से शिष्य नही रहे,इस महामारी में बहुत से अपनो को भी खोया है,अब भी इसका खतरा बना हुआ है, इसलिए प्रत्येक शिष्य को यह प्रण लेना है,कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मास्क लगाएं,सोशल डिस्टेंस बनाए अपने और अपने परिवार की रक्षा करे।भव्य कार्यक्रम में भी इन नियमों का पालन किया गया।इस अवसर पर गुरूदेव की ओर से अपने ...

आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में टोक्यो ओलंपिक के प्रथम मेडल विनर मीराबाई चानू बनीं रोल माॅडल...... सकारात्मक भारत दिवस पर टीम आरजेएस ने लांच किया स्वयं का स्वामी बनें अभियान और शपथ ली. भारतीय अपने अपने जीवन का चालक बनकर स्वयं का स्वामी बनें -- दीदेवार

Image
आरजेएस राष्ट्रीय वेबिनार में टोक्यो ओलंपिक के प्रथम मेडल विनर मीराबाई चानू बनीं रोल माॅडल. सकारात्मक भारत दिवस पर टीम आरजेएस ने लांच किया स्वयं का स्वामी बनें अभियान और शपथ ली. भारतीय अपने अपने जीवन का चालक बनकर स्वयं का स्वामी बनें  --  दीदेवार आत्मविश्वास और अवसादमुक्त सकारात्मक जीवन के लिए जरूरी है स्वयं का स्वामी बनना . नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक के भारोत्तोलन में मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने की सूचना मिलते है ही‌ आरजेएस सकारात्मक भारत दिवस पर चल रहे राष्ट्रीय वेबिनार में शामिल सभी प्रतिभागियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रतिभागियों ने भारत के पहले मेडल की एक दूसरे ‌को बधाई दी और कहा स्वयं का स्वामी बनें को मीराबाई चानू ने चरितार्थ कर दिया वो हमारे लिए रोल माॅडल हैं।मीराबाई चानू का जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के इम्फाल पूर्व के नोंगपोक काकचिंग में हुआ था। उनके परिजनों का कहना है कि वे कम उम्र ही अपने ताकतों का उपयोग करने लगी थी। वे बड़े से बड़ा बंडल उठाकर अपने घर ले जाया करती थी। 24 जुलाई 2021 गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राम जानकी संस्थान(आरजेएस) और ...

भारत के उत्तर पूर्व की संस्कृति पर एक दृष्टि : परिचय दास.--प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष, हिन्दी विभागनव नालन्दा महाविहार सम विश्वविद्यालय ( संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), नालंदा. #rjspositivemedia

Image
भारत के उत्तर पूर्व की संस्कृति पर एक दृष्टि : ------------------------------------------------------ भारतीय भाषा का सांस्कृतिक विमर्श / ब्रजावली भाषा व संस्कृति के लिए आज क्या करें _______________________ -परिचय दास प्रोफ़ेसर एवं अध्यक्ष, हिन्दी विभाग नव नालन्दा महाविहार सम विश्वविद्यालय ( संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), नालंदा ब्रजावली (असमिया उच्चारण-ब्रोजावोली) एक भाषा रही है, जिसमें शंकरदेव, माधव देव  आदि की रचनाओं की अभिव्यक्ति मिलती है। यह ब्रजभाषा नहीं है । आज यह भाषा साहित्य व इतिहास के गर्भ में है । इस के  विलुप्तीकरण का खतरा है तथा इस पर गहन ध्यान तुरंत जाना चाहिए ।  इसमें मैथिली क्रियापदों के साथ असमिया का मेल है तथा ब्रज की सुगंध है। कई बार भोजपुरी की झलक मिलती है। इसका कारण यह है कि शंकरदेव ने वाराणसी, प्रयाग, गया, मथुरा, पुरी आदि अनेक स्थलों / तीर्थों का भ्रमण किया था। कहा जाता है कि उनका परिवार कन्नौज (उत्तर प्रदेश) से असम गया था। शंकर देव के जीवन में अनेक विचारों तथा भाषा में अनेक भाषाओं का संश्लेषण मिलता है। वस्तुतः ब्रजावली (या ब्...

*अप्पू घर सेक्टर 29 में देश के प्रमुख खेल केंद्र का अनुभव करें .*स्मैश एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड ने आज अप्पू घर सेक्टर 29 गुरुग्राम में अपना स्पोर्ट्स-सेंट्रिक इमर्सिव एंड इंटरेक्टिव एंटरटेनमेंट सेंटर 'पिटस्टॉप' फिर से खोला। #rjspositivemedia,#rjsvani

Image
अप्पू घर सेक्टर 29 में देश के प्रमुख खेल केंद्र का अनुभव करें स्मैश एंटरटेनमेंट प्रा. लिमिटेड ने आज अप्पू घर सेक्टर 29 गुरुग्राम में अपना स्पोर्ट्स-सेंट्रिक इमर्सिव एंड इंटरेक्टिव एंटरटेनमेंट सेंटर 'पिटस्टॉप' फिर से खोला। गुरुग्राम, 17 जुलाई, 2021: भारत भर में जबरदस्त सफलता और प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, SMAAASH आपकी बचपन की यादों को फिर से जगाने के लिए वापस आ गया है, अब गुरुग्राम में सभी सुरक्षा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए गो कार्टिंग सेंटर खोला गया है।  सभी खेल प्रेमी इस आउटलेट पर गो कार्टिंग, 10 पिन बॉलिंग, 9डी राइड टू जुरासिक पार्क और बहुत कुछ जैसे अत्यधिक उन्नत खेलों के साथ अद्वितीय एड्रेनालाईन रश का अनुभव कर सकते हैं। इसके सबसे बड़े आकर्षणों में से एक निस्संदेह इसका SMAAASH गो कार्टिंग ट्रैक है। इन सबसे ऊपर, रोमांटिक यूवी लिट ट्वाइलाइट बॉलिंग एली और माउथ स्मैकिंग फूड एंड बेवरेज है।  अपने पिटस्टॉप केंद्र के फिर से खुलने पर, श्रीपाल मोराखिया (मुख्य कल्पना अधिकारी, स्मैश) ने कहा, "मैं SMAAASH को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए अपने संरक्षकों ...

निर्माता दीपक भारद्वाज के निर्देशन में कीर्ति शर्मा-शेरी शर्मा अभिनीत एंडी छोरे के बैनर तले हरियाणवी गाना "परमिशन" का पोस्टर जारी..#rjs_positive_media

Image
ऐंडी छोरे के बैनर तले हरियाणवी गाने..परमिशन.. की चारो ओर मची धूम... गाने के ट्रैलर को ढाई लाख लोगों ने देखा...17 जुलाई को गाना होगा रिलीज.... कीर्ति शर्मा-शेरी शर्मा अभिनीत एंडी छोरे के बैनर तले हरियाणवी गाना "परमिशन" का पोस्टर जारी https://youtu.be/QD2qGOjZEfw Like & Subsscribe is for RJS POSITIVE INDIA MOVEMENT. नई दिल्ली। हरियाणवी गानो का क्रेज अब लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐंडी छोरे फिल्म के बैनर तले एक और नया गाना आगामी 17 जुलाई 2021 को रिलीज होने जा रहा है।गाने के बोल...इब हाथ ना मिलांऊ,...ना ही महफिलां में जाऊं..थारी भाभी लागी यारो जड पीसन से ..दारु छोड़ दी थारे भाई ने..बस हुक्का पीणे की परमीशन स... . मशहूर अभिनेता कीर्ति शर्मा (सत्ता) और राजधानी दिल्ली की डीयू की प्रथम वर्ष की छात्रा शेरी शर्मा मुख्य किरदार में हैं। निर्माता निर्देशक दीपक भारद्वाज के साथ जबरदस्त आवाज का जादू मिंटू भारद्वाज का है। यूट्यूब पर इस गाने के ट्रैलर को मात्र 4 दिनों में करीब 2.50 लाख लोगों ने लाइक किया है। बहरहाल लोगों की उत्सुकता का इस बात से पता लग रहा है,कि ...

उत्तर प्रदेश राज्य कांवड़ मेला 2021 स्थगित। राज्य सरकार द्वारा कांवड मेला 2021 स्थगित किये जाने के आदेश निर्गत किए जाने के उपरान्त हरिद्वार पुलिस की बार्डर पर आने वाले कांवडियों को रोकने की रणनीती के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। #rjsmedia

Image
उत्तर प्रदेश कांवड़ मेला 2021 स्थगित आज दिनांक 14-07-2021  को एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस महोदय द्वारा कांवड मेला वर्ष 2021 स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  पुलिस लाइन्स रोशनाबाद हरिद्वार स्थित सभागार में श्रीमान एसएसपी हरिद्वार महोदय की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा कांवड मेला 2021 स्थगित किये जाने के आदेश निर्गत किए जाने के उपरान्त हरिद्वार पुलिस की बार्डर पर आने वाले कांवडियों को रोकने की रणनीती के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। हरिद्वार पुलिस के सभी अधिकारी गण की मौजूदगी में एसएसपी महोदय द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण (तीसरी लहर) से आम जनता की जान की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड मेला 2021 स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।  कांवड मेला में देश के कोने कोने से शिव भक्तों का हरिद्वार आवागमन रहता है। सरकार के निर्णय  के पालन हेतु प्रशासन से समन्...

मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता का परोसा जाना कोरोना से भी ज्यादा घातक OTT प्लेटफार्म द्वारा पैसे कमाने की होड़ में नैतिकताओं का कत्ल--डॉ शोभा विजेंद्र , संस्थापिका संपूर्णा संस्था. #rjspositivemedia

Image
 मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता का परोसा जाना कोरोना से भी ज्यादा घातक  OTT प्लेटफार्म द्वारा पैसे कमाने की होड़ में  नैतिकताओं का कत्ल--डॉ शोभा विजेंद्र  संपूर्णा संस्थापिका.  #rjspositivemedia डा शोभा विजेंद्र- संस्थापिका संपूर्णा इंटरनेट से आया अश्लीलता, गाली गलौज, गंदे दृश्य, हिंसा, आपराधिक मनोविज्ञान  और  नाजायज़ रिश्ते का प्रदर्शन कोरोना के वायरस से भी ज्यादा घातक है।  समाज इस अभद्रता को देखते हुए, संस्कार विहीन हो रहा है।आने वाली नस्लों के अंदर सुनियोजित तरीके से विकृत मानसिकता को सुदृढ़ करने का य़ह प्रयास है। दादा- नानी की परंपरा कहीं ना कहीं पोते नातियों को संस्कार देती ही रही हैं।  किंतु  आधुनिकीकरण और औद्योगिक विकास के कारण सभी जगह इन्टरनेट अपने  पैर पसार गया है। "Over The Top" (OTT) के माध्यम से पैसा कमाने की होड़ देश के युवाओं को रोगी दिमाग देने का कार्य कर रही है।वे  अपने लैपटॉप और  मोबाइल के चक्रव्यूह  से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं।लॉकडाउन में मनोरंजन के प्लेटफार्म के तौर पर ओटीटी का...

10जुलाई-लोकगायक भिखारी ठाकुर की 50वीं पुण्यतिथि...दस जुलाई ह. आजुए के दिन (10 जुलाई 1971) दुनिया से रूखसत भइल रहनी भिखारी ठाकुर.

Image
आज दस जुलाई ह. आजुए के दिन (10 जुलाई 1971) दुनिया से रूखसत भइल रहनी भिखारी ठाकुर. भिखारी ठाकुर का रूखसत होखतीं. उहां के त अपना जीवन में ही, अपना काम से, अमरत्व प्राप्त कर लेले रहुवीं.  लोकमानस में लोकनायक लेखा रच-बस गइल रहुवीं. उहां के नश्वर शरीर विदा भइल रहे ओह दिन. उहां के त अपना बारे में जीते जी कहत रहुवीं- अबहीं नाम भईल बा थोरा जब ई छूट जाई तन मोरा तेकरा बाद पचास बरिसा तेकरा बाद बीस दस तीसा तेकरा बाद नाम हो जईहन पंडित कवि सज्जन जस गईहन’ अबकी दस जुलाई ओही पचास बरिसावाला साल ह, जेकर बात उहां के कहत रहुवीं. उहां के 50वीं पुण्यतिथि के पावन दिन. उहां के गीत लइकाई से ही गावत रहल बानी. अनेक गीतन के खोज के कंपोज कई के भी गावे के कोशिश कइले बानी. एह साल के एह खास दिन पर एगो दोसर छोट कोशिश कइले बानी.'लोकराग गीतमाला' के नवका अंक (छठा अंक) उहां के स्मृतियन के सादर प्रणाम करत, उहां के समर्पित करे के कोशिश कर रहल बानी. एह गीतमाला पुस्तिका में भिखारी ठाकुर के नाटकन से आ नाटकन से इतर उहां के लिखल—रचल स्वतंत्र तराना,  दुनो श्रेणी के रूनझून-सदाबहार गीत होखी. गीत के ग...

Delhi Parents Association (DPA) ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल और अनिल बैजल को पत्र लिखकर 3000 पेरेंट्स द्वारा भरे गए google form जिसमें 98% पेरेंट्स ने कोरोनकाल में माँगे जा रहे arrear का विरोध किया है, #rjs_positive_media

Image
*Delhi Parents Association (DPA) ने आज मुख्यमंत्री केजरीवाल और अनिल बैजल को पत्र लिखकर 3000 पेरेंट्स द्वारा भरे गए google form जिसमें 98% पेरेंट्स ने कोरोनकाल में माँगे जा रहे arrear का विरोध किया है, सभी पेरेंट्स की ओर से विरोध दर्ज़ करवाया* और *सरकार से अनुरोध किया कि आने वाली 12जुलाई को HC में सरकार पेरेंट्स के पक्ष को दृढ़ता से रखे* ज्ञातव्य है कि DPA द्वारा दिल्ली के पेरेंट्स से google form भर अपना पक्ष रखने की अपील की गई थी, जिनमे अभी तक लगभग 3000 पेरेंट्स ने अपना पक्ष रखा। जहाँ 90% पेरेंट्स मानते हैं कि शिक्षा विभाग HC एकल बेंच में पेरेंट्स का पक्ष दृढ़ता से रखने में विफ़ल है और 98% पेरेंट्स ये मानते हैं कि इस कोरोनकाल मे केवल 15%की छूट देकर arrear के नाम पर माँगे जाने वाली मोटी रकम पूर्णतया ग़लत है। _________________________ माननीय श्री अरविन्द केजरीवाल जी, मुख्यमंत्री दिल्ली  माननीय श्री अनिल बैजल जी,  उपराज्यपाल दिल्ली  विषय: 2953+ पेरेंट्स (आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं) की ओर से करोनाकाल में बढ़ी स्कूली फ़ीस सम्बंधित विरोध पत्र और सरकार ...

वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की हरियाणा इकाई का हुआ पुनर्गठन**विकास सुखीजा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और योगेश सूद बने हरियाणा के अध्यक्ष*। *वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की राज्य इकाई हरियाणा सरकार से डिजिटल मीडिया के पत्रकारों व रेडियो ब्रोड कास्टर को सरकारी मान्यता देने की मांग**डब्ल्यू जे आई की हरियाणा इकाई राज्य के पत्रकारों का, हरियाणा पत्रकार रजिस्टर तैयार करेगी, जिसकी प्रति प्रदेश सरकार को सौपेंगी* #rjs_positive_media,#rjs_vani

Image
*👉वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की हरियाणा इकाई का हुआ पुनर्गठन* *👉विकास सुखीजा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और योगेश सूद बने हरियाणा के अध्यक्ष* *👉वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की राज्य इकाई हरियाणा सरकार से डिजिटल मीडिया के पत्रकारों व रेडियो ब्रोड कास्टर को सरकारी मान्यता देने की मांग* *👉डब्ल्यू जे आई की हरियाणा इकाई राज्य के पत्रकारों का, हरियाणा पत्रकार रजिस्टर तैयार करेगी, जिसकी प्रति प्रदेश सरकार को सौपेंगी* करनाल, 09जुलाई (फ़ोटो समाचार)।  वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया की हरियाणा इकाई का आज विधिवत तौर पर गठन कर लिया गया है। करनाल से वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को हरियाणा प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है और जब कि सोनीपत से वरिष्ठ पत्रकार योगेश सूद को संगठन में अहम जिम्मेदारी देते हुए हरियाणा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  आज की बैठक का आयोजन वर्किंग जर्नलिस्ट आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी की अध्यक्षता में करनाल में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भण्डारी जी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ...