हिन्दू केसरी बी.एल.शर्मा प्रेम की तीसरी पुण्यतिथि पर अखंड भारत का संकल्प।

हिन्दू केसरी बी.एल.शर्मा प्रेम की तीसरी पुण्यतिथि पर अखंड भारत का संकल्प। हवन, यज्ञ और भंडारा किया गया। नई दिल्ली। हिन्दुत्व के मुद्दे पर सिंह गर्जना करने वाले हिन्दू केसरी एवं पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे श्री बैकुंठ लाल शर्मा "प्रेम"की तीसरी पुण्यतिथि को अंखंड हिन्दुस्थान संकल्प के रुप में मनाने का निर्णय लेते हुए श्रीमती कृष्णा शर्मा "प्रेम"(धर्मपत्नी स्व.श्री बी.एल.शर्मा "प्रेम")व उनकी सुपुत्री निवेदिता शर्मा "प्रेम"ने सी-98,बी.के.दत्त कालोनी,लोदी रोड पर हवन यज्ञ किया व गणेश नगर स्थित अखंड हिन्दूस्थान परिषद के कार्यालय पर भंडारे का आयोजन किया। श्री प्रेम की सुपुत्री सुश्री निवेदिता शर्मा ने कहा,कि मेरे पिता ने सदैव हिन्दुत्व के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद के आदर्शों को जीवन में उतार कर सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया, ईमानदारी के विषय पर आज भी देश की जनता उनकी कसमें खाती है,अखंड हिन्दुस्थान की धुन उनके मन में सदैव दिव्य ज्योत की तरह प्रज्ज्वलित रहती थी, इसीलिए अपने प्राण त्यागने...