राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आरजेएस की पटना बैठक ,अभिप्सा विशेष विद्यालय की विशेष बच्चों और माताओं के साथ संपन्न. डॉ राजेंद्र प्रसाद,महर्षि अरविंद, डॉक्टर सी वी रमन और स्व० यूपी सिन्हा व स्व० विश्वजीत कुमार को श्रद्धांजलि.

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आरजेएस की पटना बैठक अभिप्सा की विशेष बच्चों और माताओं के साथ संपन्न. डॉ राजेंद्र प्रसाद,महर्षि अरविंद, डॉक्टर सी वी रमन और स्व० यूपी सिन्हा व स्व० विश्वजीत कुमार को श्रद्धांजलि. नई दिल्ली। "महापुरुषों की सकारात्मक सोच का अनुसरण कर हम सार्थक जीवन जी सकते हैं। इनका जीवन हमें राष्ट्र के लिए सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा देते हैं ।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28फरवरी 2021को अभिप्सा विशेष विद्यालय, पटना के प्रांगण में आयोजित आरजेएस सकारात्मक बैठक में ये बातें मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ शकुंतला ठाकुर ने कही। बैठक में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद (पुण्यतिथि)महान दार्शनिक महर्षि अरविंद(ऑरोविले आश्रम स्थापना दिवस) और नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ सी वी रमन (रमन प्रभाव खोज दिवस)तथा सकारात्मक व्यक्तित्व स्व० यूपी सिन्हा व स्व० विश्वजीत कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। रामजानकी संस्थान,आरजेएस और टीजेपीएस केबीएसके गेंटेगोरी (धनियाकली)पश्चिम बंगाल के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली से आरजेएस सकारात्मक बैठकों की नई श्रृंखला शुरू हुई है, जो अभी तीन...