डिप्लोमेटिक क्रिकेट कप के पहले मैच में एमईए ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन को 151 रनो से हराया,एमईए के आदित्य रत्न मैन आफ दा मैच घोषित।#rjspositivemedia.

डिप्लोमेटिक क्रिकेट कप के पहले मैच में एमईए ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन को 151 रनो से हराया,एमईए के आदित्य रत्न मैन आफ दा मैच घोषित। नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) की मेजबानी में... डिप्लोमेटिक कप..का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में किया गया। शुरुआती मैच में एमईए एकादश ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन की टीम को 151 रनों से हरा दिया। एमईए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए, जिसमें आदित्य रत्न ने 47 बाल पर 82 रन और वैभव राणा ने 22 बाल पर 36 रन बनाए। आस्ट्रेलिया हाईकमीशन टीम की ओर से फ्रैंक एडवर्ड विल्सन ने 2, अनुभव ने 2 और हिमांशु ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब मे आस्ट्रेलिया हाईकमीशन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 79 रन बनाए। राणा 27, क्रेग 14 नाट आउट, हिमांशु 11 व अंशुल 10 रन का योगदान दिया। एमईए की ओर से अशोक कुमार ने 3 और गौरव ने 3 विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच एमईए के आदित्य रत्न को घोषित किया गया। टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटे...