Posts

Showing posts from August, 2021

डिप्लोमेटिक क्रिकेट कप के पहले मैच में एमईए ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन को 151 रनो से हराया,एमईए के आदित्य रत्न मैन आफ दा मैच घोषित।#rjspositivemedia.

Image
डिप्लोमेटिक क्रिकेट कप के पहले मैच में एमईए ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन को 151 रनो से हराया,एमईए के आदित्य रत्न मैन आफ दा मैच घोषित। नई दिल्ली। भारतीय विदेश मंत्रालय (एमईए) की मेजबानी में... डिप्लोमेटिक कप..का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में किया गया। शुरुआती मैच में एमईए एकादश ने आस्ट्रेलिया हाईकमीशन की टीम को 151 रनों से हरा दिया।  एमईए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 6 विकेट पर 230 रन बनाए, जिसमें आदित्य रत्न ने 47 बाल पर 82 रन और वैभव राणा ने 22 बाल पर 36 रन बनाए। आस्ट्रेलिया हाईकमीशन टीम की ओर से फ्रैंक एडवर्ड विल्सन ने 2, अनुभव ने 2 और हिमांशु ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया।  जवाब मे आस्ट्रेलिया हाईकमीशन ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 79 रन बनाए। राणा 27, क्रेग 14 नाट आउट, हिमांशु 11 व अंशुल 10 रन का योगदान दिया। एमईए की ओर से अशोक कुमार ने 3 और गौरव ने 3 विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच एमईए के आदित्य रत्न को घोषित किया गया।  टूर्नामेंट में अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, यूनाइटे...

RJS-tjaps kbsk अमृत गाथा- आजादी। हंंस-हंस के गोलियों का हम सामना करेंगे . आजाद ही रहे हैं, आज़ाद ही रहेंगे.... महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्र शेखर आजाद को सादर नमन्.#rjspositivemedia

Image
हंंस-हंस के गोलियों का हम सामना करेंगे!  आजाद ही रहे हैं, आज़ाद ही रहेंगे!!  महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्र शेखर आजाद को सादर नमन.        #rjspositivemedia चंद्रशेखर आजाद जी को अपनी फोटो खिंचवाने से बड़ी चिढ़ होती थी लिहाज़ा बार - बार उनकी एकाध फोटो ही हमारे आसपास घुमती रहती हैं ।  आइए जानते हैं उस बेहद लोकप्रिय फोटो के बारे में जिसमें आजाद अपने मूंछों पर ताव देते नजर आते हैं ।  काकोड़ी कांड के बाद अंग्रेज हाथ धोकर इस डाके में संलिप्त क्रांतिकारियों के पीछे पड़ गए थे । आजाद के साथियों की गिरफ्तारी का सिलशिला शुरू हो चुका था । चारों तरफ जासूसों का जाल बिछा हुआ था ।  आजाद जासूसों से बचते - बचते किसी तरह झांसी पहुंचे । वहां उन्होंने रूद्रनारायण सिंह " मास्टर जी " के आवास में शरण ली । मास्टर जी का आवास कला - संस्कृति और व्यायाम का केंद्र हुआ करता था । सरकारी जासूसों और नौकरशाहों का भी आना - जाना वहां लगा रहता था । इसलिए आजाद ने वहां रूकना मुनासिब नहीं समझा । लाख मना करने के बावजूद भी वह पास के जंगल में एक छोटे से हनुमान मंदि...

कोरोना काल मे मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका, पत्रकार हैं देश के कोरोना योद्धा-एस पी बघेल (MOS). #rjspositivemedia

Image
कोरोना काल मे मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका, पत्रकार हैं देश के कोरोना योद्धा-एस पी बघेल (MOS) नई दिल्ली, 25 अगस्त । केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एस.पी बघेल ने वर्किंग प्लेस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित डिज़िटल मीडिय अवार्ड कार्यक्रम में पत्रकारों की कोरोना काल  में मीडिया की भूमिका को सराहाते हुए कोरोना योद्धा माना । बघेल ने कहा कि कोरोना काल में पत्रकारों  की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है । पत्रकारों को भी उन्होंने कोरोना योद्धा माना जाना।  देश और दुनिया डिजिटल हो रही है। ऐसे में डिजिटल मीडिया की भूमिका दिन प्रतिदिन महत्वपूर्ण  होती जा रही है भारतीय मजदूर संघ की पत्रकार इकाई  वर्किंग जॉर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने 25 अगस्त को डिज़िटल मीडिया का चौथा अवार्ड समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में माता सुंदरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में देशभर से आये 98 डिजिटल मीडिया पत्रकारों और 48 रेडियो ब्रॉडकास्टर्स को डिजिटल मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया।   इस कार्यक्रम में ...

15000 से अधिक राखियां वीर जवानों व दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित की - विधायक पवन शर्मा. #rjspositivemedia

Image
15000 से अधिक राखियां वीर जवानों व दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित की - विधायक पवन शर्मा। नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल की प्रेरणा से प्रेरित होकर आदर्श नगर विधानसभा के विधायक पवन शर्मा, इन्द्रप्रस्थ शिक्षा एवं खेल विकास संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक, डाक्टर आदित्यनाथ झा मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा.भरत झा, गोपाल झा, इन्द्रप्रस्थ चांदनी चौक ब्राह्मण सभा (पंजी) के अध्यक्ष विजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल नरेन्द्र, मुकेश कुमार बाबा,श्रीधर अय्यर,आप नेता गणेश शर्मा आदि के संयुक्त तत्वावधान में 15000 से अधिक राखियां सरहद पर रक्षा कर रहे हमारे वीर जवानों, दिल्ली पुलिस की सेवा में जुटे जवानों को समर्पित की गई।  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल, दिल्ली सरकार के मंत्री श्री गोपाल राय, बुराड़ी से विधायक संजीव झा  ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए इस कार्य में जुटे विधायक श्री पवन शर्मा व उनके साथ सहयोग करने वाले संगठनों का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा,कि सरहदों पर सेना के जवान राष्ट्र रक्षा में द...

राजीव गांधी जन्मजयंती पर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित ।स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा और मूर्धन्य पत्रकार श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।#rjspositivemedia

Image
राजीव गांधी जन्मजयंती पर विभिन्न विभूतियों को सम्मानित ।स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा  और मूर्धन्य पत्रकार श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नई दिल्ली।भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जन्मजयंती के अवसर पर  डाक्टर अब्दुल कलाम प्रजा समिति एवं राजनीति की पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में राजीव गांधी अवार्ड समारोह का आयोजन भारतीय संगम,धर्म मार्ग, डिप्लोमेटिक एंक्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में किया गया।  भारतीय संगम के संयोजक पं.जगदीश शर्मा,आल इंडिया किसान कांग्रेस के नेशनल कार्डिनेटर मुकेश कुमार बाबा ने पत्रकारिता जगत में अमिट छाप कायम करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व स्व.श्री राजीव गांधी के बालसखा श्री अनिल नरेन्द्र को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक व दिल्ली के प्रथम गवर्नर रहे डा.आदित्यनाथ झा के पौत्र डा.भरत झा ने बताया,कि स्व.श्री राजीव गांधी आधुनिक भारत युग के निर्माता के रुप में कम्प्यूटर सांइस के जनक कहे जाते हैं,आज उन्ही की स्मृतियों को जीवंत रखने के लिए इस भव्य कार्यक्र...

डीटीसी की नीली बसो के स्टैंड साइड ग्रिल पर पोते जा रहे हैं। जबकि इस स्टैंड पर ना तो कोई यात्री चढ़ता है और ना ही उतरता है, सबसे ज्यादा खतरा तो इस बात का है,कि इस पुल पर लूटपाट का खतरा बना रहता है।

Image
डीटीसी की नीली बसो के स्टैंड साइड ग्रिल पर पोते जा रहे हैं।जबकि इस स्टैंड पर ना तो कोई यात्री चढ़ता है और ना ही उतरता है, सबसे ज्यादा खतरा तो इस बात का है,कि इस पुल पर लूटपाट का खतरा बना रहता है।  नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चालित वातानुकूलित नीली बसो में यात्रा करना अब खतरे से खाली नही है। खासतौर पर रुट नं.274 (बाबरपुर टर्मिनल से अबुल फजल एन्क्लेव)जब शांति वन रैडलाइट से गीता कालोनी फ्लाईओवर पर जब चढ़ती है,तो 500 मीटर की दूरी पर साइड की ग्रिल को नीले रंग से पोत कर बस स्टैंड बना दिया गया है,बेचारा ड्राइवर वहां नीली ग्रिल का स्टैंड ढूंढे या सामने देखकर गाडी चलाए,इतना ही नहीं इसी मार्ग पर पुल के बीचों-बीच फिर ग्रिल पर नीला रंग पोत कर स्टैंड बना दिया गया है।जबकि इस स्टैंड पर ना तो कोई यात्री चढ़ता है और ना ही उतरता है, सबसे ज्यादा खतरा तो इस बात का है,कि इस पुल पर लूटपाट का खतरा बना रहता है।  पुलिस रिकार्ड के अनुसार गीता कालोनी फ्लाईओवर पर आए दिन लूटपाट होती रहती है, इसके बावजूद यहां बस स्टैंड बनाना और बस को 10 सैकेंड रोककर खड़ा करने के निर्दे...

14 अगस्त को आजादी पर्व वेबिनार का आयोजन करेगी टीम आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके . आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके का आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों का लोकार्पण.

Image
14 अगस्त को आजादी पर्व वेबिनार  का आयोजन करेगी टीम आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके .  आरजेएस- टीजेएपीएस केबीएसके का  आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों का लोकार्पण. नई दिल्ली/  15 अगस्त आजादी पर्व का दिन भारत वासियों में उमंग और उत्साह भर देता है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 2022 तक 75 कार्यक्रमों को करने का लोकार्पण राम जानकी संस्थान (आरजेएस) नई दिल्ली और तहसील जाति आदिवासी प्रकटन्न  सैनिक कृषि विकास शिल्पा केंद्र, पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित 14 अगस्त 2021 के राष्ट्रीय वेबीनार में किया जाएगा।  आरजेएस राष्ट्रीय संयोजक उदय कुमार मन्ना और टीजेएपीएस केबीएसके के सचिव सोमेन कोले ने बताया कि इस वेबीनार में स्वयं का स्वामी बने 15 लोगों को पॉजिटिव स्पीकर बनाया गया है।  वेबीनार में देशभक्ति गीतों से समा बांधेंगे आरजेएस स्टार्स ताल म्यूजिक के संस्थापक गायक मोहित खन्ना,गायक रितेश मिश्रा और  गायिका रितु कपिल टेकरा।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री से सम्मानित डॉ जितेंद्र सिंह शंटी, विशिष्ट...

भारत जोड़ो आंदोलन की शुरुआत हो गई है- महंत सुरेन्द्रनाथ अवधूत जी महाराज। अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए कानूनों का आजाद भारत में 75 वर्षों तक चलना अपने आप में भारी खामी है।09अगस्त 1942 को अंग्रेजों से मुक्ति के लिए...भारत छोड़ो आंदोलन..की शुरुआत की गई थी, #rjspositivemedia

Image
भारत जोड़ो आंदोलन की शुरुआत हो गई है-महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज। नई दिल्ली। सेव इंडिया मूवमेंट के बैनर तले विश्व हिन्दू महासंघ व सनातन हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्राचीन सिद्धपीठ श्री कालका जी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज की अगुवाई में जंतर मंतर पर हजारों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।  मूवमेंट के नायक श्री अश्वनी उपाध्याय के आह्वान पर आज समस्त राष्ट्रभक्तों ने 'भारत जोड़ों आंदोलन का उदघोष किया। महंत श्री सुरेन्द्र नाथ अवधूत जी महाराज ने सिंहगर्जना करते हुए कहा, कि अंग्रेजों के द्वारा बनाए गए कानूनों का आजाद भारत में  75 वर्षों तक चलना अपने आप में भारी खामी है। 09अगस्त 1942 को अंग्रेजों से मुक्ति के लिए...भारत छोड़ो आंदोलन..की शुरुआत की गई थी, जिसके चलते अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा था।श्री अवधूत ने कहा,कि आज उसी आंदोलन की पूर्व संध्या पर हम सभी ये शपथ लेते हैं,कि जब अंग्रेजों द्वारा अपने हितो को साधने के लिए बनाए गए कानून निरस्त होकर स्वतंत्र भारत की सरकार अपने नए कानूनों को लाकर...

पंचनद शोध पत्रिका 2020: हमारी लोक परंपराएं, उपराष्ट्रपति को भेंट. लोकार्पण,संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कृष्ण सिंह आर्य और वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।

Image
पंचनद शोध पत्रिका 2020: हमारी लोक परंपराएं, उपराष्ट्रपति को भेंट     पंचनद संस्थान की वार्षिक "पंचनद शोध पत्रिका 2020" का लोकार्पण आज दिल्ली में एक सादे समारोह में आयोजित किया गया। लोकार्पण, संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कृष्ण सिंह आर्य और वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर बृजकिशोर कुठियाला के कर कमलों से सम्पन्न हुआ।     पंचनद शोध संस्थान समाज को भिन्न स्थितियों में संवाद के माध्यम से जोड़ने का काम करता है। पंजाब में अतिवाद के दौर में संस्थान ने काम करना शुरू किया था जो अब तक काफी विस्तृत हो चुका है। पंजाब से शुरू हुई संवाद यात्रा अब तक जम्मू और कश्मीर, हिमाचल, पंजाब हरियाणा और दिल्ली में सक्रिय है। संस्थान अपनी स्थानीय इकाइयों के सहयोग से व्यापक राष्ट्रीय-दृष्टि से विभिन्न व्याख्यानो, प्रकाशनों, सर्वेक्षणों के माध्यम से सामाजिक एकता के लिए शोध कार्य कर रहा है। शोध की भारतीय दृष्टि संस्थान की विशेषता है। अब तक संस्थान ने अपने वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के प्रख्यात मनीषियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के 27 व्याख्यान आयोजित किये हैं और 24 वार्षिक शोध ...

आकाशवाणी हिंदी उद्घोषक ऋषि कुमार शर्मा को दिल्ली सरकार के हिंदी अकादमी का उप सचिव बनाया गया. श्री शर्मा एक इंटर काॅलेज में हिंदी की सेवा से जुड़े रहे।#rjspositivemedia

Image
इंटर काॅलेज में हिंदी की सेवा करने वाले आकाशवाणी उद्घोषक ऋषि कुमार शर्मा को दिल्ली सरकार के हिंदी अकादमी  का उप सचिव बनाया गया. #rjspositivemedia नाई दिल्ली/  हिन्दी मेरी भाषा है, हिन्दी मेरी आशा है।  हिन्दी का उत्थान करना, यही मेरी जिज्ञासा है।  हिंदी भाषा के उत्थान में लगे ऐसे युवा को दिल्ली हिंदी अकादमी का उप सचिव बनाया गया है , जिन्हें इंटर काॅलेज में और आकाशवाणी में हिंदी की वर्षों से सेवाएं दी हैं। पिलखुवा के ऋषि कुमार शर्मा (हिंदी अस्थाई उदघोषक, आकाशवाणी,दिल्ली ) को  "हिंदी अकादमी दिल्ली", संस्कृति मंत्रालय ,दिल्ली सरकार में उप-सचिव (Deputy secretary)बनाये जाने पर पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई है। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग में हिंदी अकादमी के उप-सचिव नियुक्त होने पर श्री ऋषि कुमार शर्मा  को हिंदी अकादमी के सचिव श्री जीतराम भट्ट जी ने उन्हें डिप्टी सेक्रटरी के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया व नवीन दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।  मृदुभाषी ऋषि कुमाए शर्मा का जन्म 1968 में मोहल्ला मंडी,पिलखुवा में हु...

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (wji) 25 अगस्त को मनाएगी डिजिटल मीडिया दिवस- वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, हरियाणा की विशेष बैठक, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी - वरिष्ठ पत्रकार दलबीर राठी बने सोनीपत जिला के जिलाध्यक्ष .#rjspositivemedia

Image
 वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (wji)25  अगस्त 2021को मनाएगी डिजिटल मीडिया दिवस - वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया, हरियाणा की विशेष बैठक, पदाधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी  - वरिष्ठ पत्रकार दलबीर राठी को सोनीपत जिले के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.#rjspositivemedia     सोनीपत, 04 अगस्त। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की हरियाणा ईकाई की एक बैठक बुधवार को सोनीपत में आयोजित की गई। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने डिजिटल मीडिया के पत्रकारों को श्रमजीवी पत्रकार मान लिया है।  डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के मान-सम्मान को देखते हुए वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया आगामी २५ अगस्त को डिजिटल मीडिया दिवस मनाएगी। नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल मीडिया व रेडिया ब्राडकास्टिंग से जुड़े पत्रकारों को सम्मानित किया गया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने फरीदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार अनिल राठी को हरियाणा इकाई का वरिष्ठ उपाध्क्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की। साथ उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार दलबीर रा...

Youtube खूब चलाते होंगे, लेकिन जानते हैं ये बटन किस काम के लिए है! मिलती है ये सुविधा . पढ़कर आप दुम उठेंगे,#rjspositivemedia

Image
Youtube खूब चलाते होंगे, लेकिन जानते हैं ये बटन किस काम के लिए है! मिलती है ये सुविधा  ================================= अब लोग जितनी देर इंटरनेट चलाते हैं, उसमें एक लंबा वक्त यू-ट्यूब पर बिताते हैं. दरअसल, यू-ट्यूब पर हर वर्ग, हर उम्र के लोगों के लिए कंटेंट उपलब्ध है, जिसमें मनोरंजन से लेकर ज्ञान, टिप्स, ट्रिक्स के कई वीडियो हैं. लोग अपने खाली समय में यू-ट्यूब पर वीडियो देखते रहते हैं. वीडियो के व्यूज से कमाई होने की वजह से अब यू-ट्यूब पर काफी कंटेंट भी उपलब्ध हो रहा है. लेकिन, कई यू-ट्यूब के कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे… आप इन फीचर्स का इस्तेमाल करके वीडियो का अनुभव और भी अच्छा हो सकता है. दरअसल, जब भी आप यू-ट्यूब वीडियो देखते हैं तो आपने स्क्रीन पर नीचे देखा होगा कि एक लाइक, डिसलाइक, शेयर और सेव के ऑप्शन के पास तीन डॉट देखे होंगे. आपने कभी इस बटन का इस्तेमाल किया है? आपने शायद ही इसका इस्तेमाल किया होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इससे आपका काम आसान भी हो सकता है. ऐसे में जानते हैं कि इसका किस तरह से इस्तेमाल कि...

एडवोकेट तेजप्रताप सिंह बने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के कानूनी सलाहकार,#rjspositivemedia

Image
एडवोकेट तेजप्रताप सिंह बने शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के कानूनी सलाहकार। नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने जाने माने एडवोकेट सरदार तेजप्रताप सिंह को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया है।इस अवसर पर डीएसजीएमसी के सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर,बी.एस.भुल्लर सहित अन्य नुमाइंदों ने तेजप्रताप का स्वागत किया और उम्मीद जताई, कि आने वाले समय में वे कानूनी पेचीदगियों में वे दल का मार्गदर्शन करते रहेंगे। RJS POSITIVE MEDIA 9811705015

संस्कार एक पीढी से दूसरी पीढी तक आगे जाते रहते है ।मैने अगली पीढी को क्या दिया होता? दूसरों की दुर्बलता या अज्ञान का फायदा न उठाते हुए उनको मदद करने की सीख मेरी मां ने मुझे दी है ।"-इव्हान फर्नांडिस #TokyoOlympics

Image
👎#रोचक_व_अनुकरणीय_प्रसंग  दूसरों की दुर्बलता या अज्ञान का फायदा न उठाते हुए उनको मदद करने की सीख मेरी मां ने मुझे दी है ।"-इव्हान फर्नांडिस #TokyoOlympics केनिया के सुप्रसिद्ध धावक अबेल मुताई आलंपिक प्रतियोगिता मे अंतिम राउंड मे दौडते वक्त अंतिम लाइन से कुछ मिटर ही दूर थे और उनके सभी प्रतिस्पर्धी पीछे थे । अबेल ने स्वर्ण पदक लगभग जीत ही लिया था ।सभी दर्शक उनके नाम का जयघोष कर रहे थे , इतनेमें कुछ गलतफहमी के कारण वे अंतिम रेखा समझकर एक मिटर पहले ही रुक गए। उनके पीछे आनेवाले स्पेन के इव्हान फर्नांडिस के यह ध्यान मे आया कि अंतिम रेखा समझमे नहीं आने की वजह से वह पहले ही रुक गए है ।उसने चिल्लाकर अबेल को आगे जाने के लिए कहा लेकिन स्पेनिश नहीं समझने की वजह से वह नही हिला ।आखिर मे इव्हान ने उसे धकेलकर अंतिम रेखा तक पहूंचा दिया ।इस कारण अबेल का प्रथम तथा इव्हान का दूसरा क्रमांक आया ।पत्रकारों ने इव्हान से पूछा "तुमने ऐसा क्यों किया ?मौका मिलने के बावजूद तुमने प्रथम क्रमांक क्यों गंवाया ?" इव्हान ने कहा "मेरा सपना है कि हम एक दिन ऐसी मानवजाति बनाएंगे जो जो एक दूस...

मनुष्य अपनी सोच का ही परिणाम है इसीलिए हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए । यहीं गीता का सन्देश है ---शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश

Image
3 अगस्त की याद में  (भाग - ख ) मनुष्य अपनी सोच का ही परिणाम है इसीलिए हमारी सोच सकारात्मक होनी चाहिए । यहीं गीता   का सन्देश है ।  दुख किसके जीवन में नही होता । सुख - दुख , प्रकाश - अन्धकार जीवन और मृत्यु सदा साथ - साथ रहे हैं और हमेशा साथ - साथ रहेंगे । हमें भी इनके साथ ही जीना सीखना होगा । सोच सकारात्मक रहे तो कठिनाईओं में भी जीवन पुष्प मुरझाता नही खिलता रहता है ।  नकारात्मक सोच जीवन को पूरी तरह अन्धकार में डूबो देती है । मनुष्य के दुख का सबसे बड़ा कारण यही है कि जो पास होता है वह दिखाई नही देता और जो नही होता है उसके लिए छटपटाते रहते है । याद रखें नजर बदले तो नजारा बदल जाता है ।  सिनेमा के कुछ गीतों में जीवन का सत्य कहा गया है । मैं इन पक्तियों को सदा गुनगुनाता रहता हूं :-  मैं ज़िदगी का साथ निभाता चला गया / हर फिक्कर को हंसी में उड़ाता चला गया / जो भी मिला उसको मुकदर समझ लिया / जो रह गया उसको भूलता चला गया ।  इस गीत की अन्तिम दो पक्तियां बहुत ही महत्वपूर्ण है : - बरबादियों का शोक मनाना फिजूल था / बरबादियों क...